प्रहलाद सिंह पटेल का कांग्रेस पर तीखा वार, भोपाल की रैली को मेंढ़क की दी संज्ञा

जबलपुर: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं को मेंढ़क की संज्ञा दी है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए बोले की गठबंधन की भोपाल में होने वाली रैली मेंढ़क जैसी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें इससे चिंता नहीं है।

देश में पत्रकारों पर विपक्ष द्वारा बेन की मांग करने के मामले में भी प्रहलाद सिंह पटेल ने कांग्रेस पर तीखे आरोप लगाए और कहा कि – ‘प्रेस पर रोक लगाने का काम कांग्रेस करती रही है, यह उनके लिए कोई नई बात नहीं है। इसके पहले भी उन्होंने आपातकाल में ऐसा किया था, और इंडिया गठबंधन का यह कदम भी उन दिनों की याद दिलाता है।’

कमलनाथ के हिंदुत्व पर सवाल:
कमलनाथ के हिंदुत्व पर लगातार उठाये जाने वाले सवालों पर भी प्रहलाद सिंह पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेरा और कहा कि – ‘कमलनाथ का हिंदुत्व छिंदवाड़ा से बाहर नहीं निकल पाता।’ इस दौरान प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ को चुनौती दी है कि वह पहले अपने नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का हिंदुत्व के मुद्दे पर मौन तोड़ें, तब उन्हें लोग हिंदू के रूप में स्वीकार करेंगे।