फेक न्यूज के प्रसार रोकने के लिए सोशल मीडिया पर निगरानी रखें

स्वतंत्र समय, धार

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। सभी अधिकारी इसका कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें। फेंक न्यूज के प्रसार रोकने के लिए सोशल मिडिया पर निगरानी रखें। नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतें अपने अमले के ज़रिए संपत्ति विरूपण अधिनियम की कार्यवाही करें। ये निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने चुनाव की घोषणा को दृष्टिगत, आदर्श आचरण संहिता एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु अयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए।

बैठक में एडीएम अश्विनी कुमार रावत सहित जिला अधिकारी तथा समस्त एसडीएम वर्चुअल जुड़े थे। कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिए की एमसीसी के तहत सर्किट हाउस और विश्राम भवन पर निगरानी रखें, यहाँ राजनीतिक बैठकें न हों। सभी एसडीएम, एसडीओपी संयुक्त भ्रमण कर आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित कराएँ। सी विजिल एप्लिकेशन पर आने वाली शिकायतों पर भी सतत कार्यवाही हो। इसके साथ ही निर्माण विभाग अपने जारी कार्यों की जानकारी आगामी 72 घंटे में उपलब्ध कराएँ। उन्होंने निर्देश दिए की व्यय अनुवीक्षण पर निगरानी रखें। कंट्रोल रूम तत्काल क्रियाशील करें। यह सुनिश्चित हो की समस्त शासकीय भवनों और वेबसाइट से राजनीतिक पदाधिकारियों के फोटो, फ्लेक्स, बैनर हटाए जाएं। सभी टीमों का इंटर कोर्डिनेशन स्थापित रहें। एफएफएसटी और एफएसटी की टीम लागतार निगरानी रखें और आयोग द्वारा समय समय पर जारी किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी रहने की अवधि में हितग्राहियों को वितरित किए जाने वाले हितग्राही कार्ड निर्माणाधीन स्थलों पर लगे फ्लैक्स आदि पर राजनैतिक व्यक्तियों के फोटोग्राफ एवं संदेश नहीं होना चाहिए।

बिजली के बिलों, जल वितरण के बिलों आदि जो आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात मुद्रित किए जाए उन पर भी फोटोग्राफ, संदेश या राजनैतिक दलों के चिन्ह नहीं छापे जाएंगे। शासकीय भवनों / परिसरों में जीवित राजनैतिक व्यक्तियों के फोटोग्राफ नहीं होने चाहिए। इसके साथ ही चलित वाहनों जैसे पानी के टैंकर, एम्बुलेंस आदि पर सांसदों / विधायकों के नाम लिखवाएं जाते है।  ऐसे सभी वाहनों पर लिखे गए नामों को उचित रीति से ढांक कर रखा जाए।

निगम के सभी अधिकारी व कर्मचारी आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करें: आयुक्त

देवास। सोमवार 9 अक्टुबर को विधानसभा के निर्वाचन हेतु आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। आचार संहिता लागू होते ही नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा निगम बैठक हाल मे निगम के सभी विभाग प्रमुखो की बैठक आहूत कर आचार संहिता के नियमो का कडाई से पालन करने हेतु निर्देश दिये गये। बैठक मे आयुक्त ने अधिकारियो को निर्देश दिये कि स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत शहर मे जहॉ जहॉ पर पोस्टर, बैनर, झण्डे, फ्लेक्स लगे है उन्हे तत्काल हटवाये तथा चुनाव को प्रभावित करने वाली सभी सामग्रीयो को भी हटवायें। इसी प्रकार शासकीय संपत्तियो पर भी विशेष रूप से फोकस किया जावे तथा वहॉ पर सरकार की जनता को लाभ पहुॅचाने वाली योजनाओ के बेनर व पोस्टर लगे है उन्हे भी हटवाये जाने हेतु संबंधित विभाग के प्रमुखो से सम्पर्क कर उन्हे भी हटवायें। आयुक्त ने कहा कि किसी भी राजनैतिक व्यक्ति को अपने कार्यालय मे आमंत्रित नही करें तथा उनके द्वारा बताये गये राजनिती के प्रेरित व आम जनता को लुभाने वाले कार्यो पर उन्हे आदर्श आचार संहिता के नियमों से अवगत करावें।

आयुक्त ने आहूत बैठक मे उपस्थित सभी अधिकारियो से कहा कि आम जनता के हित के निगम के दैनिक कार्य हैं जो आचार संहित मे नही आते हैं उन्हें निरंतर रूप से संपादित करें जिससे आम जनता को कोई परेशानी उत्पन्न न हो। बैठक मे निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, इंदुप्रभा भारती, सौरभ त्रिपाठी, मुशाहीद हन्फी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री, राघवेन्द्र सेन आदि सहित निगम अधिकारी उपस्थित रहे।