स्वतंत्र समय, ग्वालियर
प्रदेश सरकार व भारत सरकार के द्वारा लगातार हमारी बहन बेटी और हमारी आदरणीय माताओं को मजबूत करने के लिये जिस तरह से कार्य किया जा रहा है वह बेहद सराहनीय है इसके लिये मैं प्रदेश सरकार व भारत सरकार का ह्रदय से आभारी हूॅ। उनके हक की लड़ाई हम अपने जीवन के अंतिम सांस तक लड़ती रहूंगी। जिनको हर संभव मदद पहुंचाती रहूंगी। यह बात उन्होंने गार्डन होम्स के निवासियों द्वारा सम्मान समारोह के मौके पर कही। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल, मण्डल अध्यक्ष जबर सिंह, पार्षद रेखा त्रिपाठी, रामनरेश पाराशर, डॉ. कुलदीप चतुर्वेदी एवं भारी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता व प्रशंसक मौजूद रहे। कार्यक्रम में रॉबिन पाल ने कविता सुनाकर अनूठे तरीके से वोट करने की अपील की। इस मौके पर मुख्य रुप से, वरिष्टसमाजसेवी योगेश बनर्जी, ओ.पी. अरोरा, पी. एन. श्रीवास्तव, मदन गोपाल शर्मा, राकेश अग्रवाल, शिखा बनर्जी, मीरा खण्डेलवाल, अनीता अरोरा, कुसुम सक्सेना, समरिता कश्यप, सबीना बानो, सलमा बानो, सीमाबानो, इशरत जहां, शाहीन आसीन,शबाना, मुबीन, रुबीना एवं कई क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।