बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान नसुम अहमद ने की थी विराट कोहली के खिलाफ साजिश?

स्पोर्ट्स न्यूज, पुणे।

बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान जमुल हुसैन शांटो ने इन अटकलों को खारिज किया कि स्पिनर नसुम अहमद ने जान बूझकर वाइड गेंद डाली ताकि विराट कोहली विश्व कप के मैच में शतक नहीं बना सकें। कोहली उस समय 97 रन पर खेल रहे थे और नौ ओवर बाकी थे जब भारत को 257 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए दो रन की जरूरत थी। अहमद ने उस समय लेग साइड के बाहर गेंद डाली जिसे मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने वाइड करार नहीं दिया। कोहली ने 42वें ओवर में डीप मिडविकेट पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया और भारत को जीत दिलाई। शांटो ने मैच के बाद कहा कि हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं था। कोई गेंदबाज जान बूझकर वाइड नहीं डालता। अच्छी शुरूआत के बावजूद बांग्लादेश बड़ा स्कोर नहीं बना सका। शांटो ने कहा कि हमने पहले बड़े स्कोर बनाए हैं लेकिन मुझे लगता है कि हम जिम्मेदारी नहीं ले रहे।

भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से दी थी शिकस्त

अगर लिटन या तंजीद बड़ी पारी खेल जाते तो बाकी बल्लेबाजों की राह आसान हो जाती।’ शाकिब अल हसन की उपलब्धता को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘वह तेजी से ठीक हो रहा है। हम उसे लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते क्योंकि अभी काफी मैच खेलने हैं। उम्मीद है कि वह अगला मैच खेल सकेंगे।’ दूसी ओर, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का मानना है कि स्पिनर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने विश्व कप के दौरान पिचों से मदद नहीं मिलने के बावजूद अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। जडेजा और कुलदीप की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया।