बीजेपी के द्वार पर मत्था टेक पूर्व विधायक ममता मीना ने थामा ‘झाड़ू’, दिल्ली में केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता

स्वतंत्र समय, भोपाल/गुना

चांचौड़ा विस की पूर्व बीजेपी विधायक ममता मीना ने ‘फूल’ छोड़कर ‘झाड़ू’ का हाथ थाम लिया है। गुरुवार की शाम उन्होंने पति रघुवीर मीना के साथ दिल्ली में आप संयोजक व सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इसके साथ ही केजरीवाल ने पार्टी का गमछा ओढ़ाकर दंपति को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई। दरअसल, भाजपा ने चांचौड़ा सीट से प्रियंका मीना को उम्मीदवार बनाया है, तब से पूर्व विधायक ममता नाराज थी और प्रियंका के टिकट के विरोध में खड़ी हो गईं। उन्होंने पार्टी के हर फोरम पर उम्मीदवारी को लेकर पुर्नविचार करने कहा, लेकिन जब उन्हें लगा कि पार्टी में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही और संगठन में तवज्जो नहीं मिल रही थी, तो उन्होंने 19 सितंबर को भोपाल पहुंचकर प्रदेश भाजपा महामंत्री भगवानदास सबनानी को पार्टी से इस्तीफा सौंप दिया। कल ममता ने अपने यहां के बीजेपी कार्यालय जाकर मत्था टेककर पार्टी से अंतिम विदाई ले ली। उन्होंने गुरुवार शाम दिल्ली में सीएम केजरीवाल से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली। ममता के इस कदम के बाद चांचौड़ा में नया राजनीतिक समीकरण बनने लगा है। सूत्र बताते हैं कि ममता अब आप पार्टी से विधानसभा चुनाव में दम दिखाएंगी।

पैराशूट उम्मीदवार का कर रही थी विरोध

प्रियंका मीना को चाचौड़ा विस से टिकट मिलने के बाद से ममता विरोध में उतर आयी थी और कह रही थी कि भाजपा में दरी उठाने और पार्टी को गढऩे वालों की कदर नहीं है, और पैराशूट से उतरने वाली को टिकट दिया जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका कहना था कि पार्टी के किसी भी निष्ठावान सिपाही को पार्टी टिकट देगी हम सब मिलकर जिताएंगे पर ऊपर से टिकट वालों की खिलाफत करेंगे।