स्वतंत्र समय, बीना
अग्रवाल महासभा मैसूर कर्नाटक प्रतिबर्ष दीपावली मिलन समारोह के अवसर पर मैसूर रत्न अवार्ड विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों को देती है इस वर्ष भी यह समारोह 18नबंवर को रानी बहादुर आडिटोरियम मैसूर में आयोजित किया गया इस अवसर पर नगर के ख्यातिलब्ध कवि सुनील समैया को मैसूर रत्न अवार्ड 2023उक्त समारोह में संस्था पुष्पांजली अग्रवाल महासभा मैसूर के अध्यक्ष और पूर्व गौ संवर्धन बोर्ड कर्नाटक के अध्यक्ष डा श्रीकृष्ण मित्तल और उनकी संस्था के पदाधिकारियों द्वारा समैया सहित डी आर एम रेलवे बैंगलोर और टैक्स कमिश्नर मैसूर सहित चार अन्य लोगों को दिया। ज्ञात हो श्री समैया विभिन्न टी वी चैनलों पर और देश के ख्यातिप्राप्त मंचों पर अपनी कविता से लगातार शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर सभी पत्रकार साथियों और शहर वासियों ने बधाई दी।