भाजपा को ऐन वक्त झटका, चार दिग्गज कांग्रेस में शामिल

स्वतंत्र समय, गुना

विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी को एक ही दिन में कई बड़े झटके लगे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया में आस्था रखने वाले चार नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोडक़र कांग्रेस का दामन थाम लिया। यह सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों के जाने-पहचाने चेहरे हैं, जिनके कांग्रेस में शामिल होने पर पार्टी को मजबूती मिलेगी, वहीं सिंधिया खेमे में खलबली देखी जा रही है। सदस्यता ग्रहण करते समय जा कांग्रेस अध्यक्ष मेहरबान सिंह और प्रदेश महामंत्री हरिशंकर विजयवर्गीय खासतौर से मौजूद थे।

भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने सोमवार को राघौगढ़ पहुंचकर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली है। भाजपा छोडऩे वालों में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास सिपहसालार और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी संजीव विजयवर्गीय शामिल हैं यहीं नहीं कैंट क्षेत्र के पूर्व पार्षद शत्रुघ्न शर्मा, पूर्व पार्षद अविनाश पारोछिया, मोहित शर्मा (मोनू) भी अपने अपने साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इन नेताओं के भाजपा छोड़ने के बाद माना जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों का उनपर से भरोसा उठता जा रहा है और वे अपनी मूल पार्टी में वापस लौट रहे हैं। बताया जा रहा है कि 17 नवम्बर से पहले कुछ और चर्चित सिंधिया समर्थक नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है।