भाजपा नेताओं का सिंडिकेट लक्ष्य मिशन लोकसभा 2024

स्वतंत्र समय, खंडवा

विधानसभा चुनाव में टिकट से वंचित हुए नेताओं ने मिशन लोकसभा का आगाज कर दिया है। निमाड़ में नाराज भाजपा से ताल्लुकता रखने वाले नेताओं ने एक-दूसरे से सामूहिक मुलाकातें शुरू क र दी है। मिशन का नेतृत्व चार बार के विधायक देवेंद्र वर्मा कर रहे है। वे पिछले दिनो नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डे कर के घर पहुंचे। दीवाली मिलन समारोह के जरिये चर्चा की, अगले दिन अगले दिन बड़वाह मे पूर्व विधायक हितेंद्र सोलंकी से मुलाकात की। चर्चा है कि वर्मा ने लोकसभा टिकट के लिए टीम बनाना शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पोस्ट पर फोटोज में देवेंद्र वर्मा के साथ वे सभी नेता है, जो खंडवा संसदीय क्षेत्र की विधानसभा सीटों से टिकट के लिए वंचित रहे जैसे मांधाता सीट से संतोष राठौर, विजयबहादुरसिंह तोमर, बड़वाह सीट से हितेंद्रसिंह सोलंकी, पंधाना सीट से विधायक राम दांगोरे, नेपानगर से विधायक सुमित्रा कास्डेकर, भीकनगांव से पूर्व विधायक धूलसिंह डाबरऔर इन नेताओं के समर्थक और लोकसभा उपचुनाव मे टिकट की मांग कर रहे थे।

और वंचित रहे वरिष्ठ नेता शामिल है संसदीय क्षेत्र से 4सिटिंग विधायकों के टिकट काटे थे दो जगह दलबदल वाले नेताओं को टिकट दिया। जो नाराज है वे संगठित हो रहे है खंडवा जिले मे चार बार के विधायक देवेंद्र वर्मा और एक बार के विधायक राम दांगो रे का टिकट कटने के बाद उनके समर्थक मीधे तौर पर टिकट काटे जाने के लिए सांसद को जिम्मेदार मान रहा है। यहीं वजह है अब यह विधायक सभी अंसतुष्ट नेताओं को साध रहे है। ताकि लोकसभा चुनाव के लिए वर्मा या किसी अन्य असंतुष्ट नेता की दावेदारी मजबूत हो सके। नेपानगर और बड़वाह के बाद सभी विधानसभा में कार्यक्रम तय किए गए है।