स्वतंत्र समय, शिवपुरी
करैरा विधानसभा के मगरौनी के पास स्थित ग्राम ढिगवास में जनसंपर्क के लिए पहुंचे भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक को विरोध का सामना करना पड़ा जहां एक युवक ने उन पर झूठी एफआईआर दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए उन्हें गांव से वापस लौटा दिया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी युवक से यह कहते हुए नजर आए कि वह किसी भी मंदिर पर कसम खाने को तैयार है हालांकि बाद में अन्य ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी को वहां से जाने के लिए कह दिया। इसके बाद श्री खटीक कार में बैठकर रवाना हो गए।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक अपनी कार से ढिगवासा गांव में जनसंपर्क के लिए आए थे जहां एक युवक उनसे बहस कर रहा था। बाद में श्री खटीक अपनी कार में बैठ गए और वह युवक वहां से लौटने लगा तभी कार से कुछ दूरी पर अन्य युवकों ने उसे रोक कर कहा कि वह डरता क्यों है जो बात है वह खुलकर रमेश खटीक के सामने बोले इसके बाद वह युवक वापस रमेश खटीक की कार पर पहुंचा जहां उसने रमेश खटीक पर आरोप लगाया कि जब वह विधायक थे उस समय उसकी लड़ाई हो गई थी जिस पर उन्होंने एसपी से कहकर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिस पर श्री खटीक कार से उतरे और युवक से कहा कि मैने कभी ऐसा नहीं किया है। यदि तुम्हें भरोसा नहंी है तो चलो कौन से मंदिर पर कसम खानी है। इस बात का युवक कसम खाने को तैयार हो गया तो भाजपा प्रत्याशी ने पीछे कदम खींच लिए और उनके समर्थकों ने उन्हें वापस कार में बैठा लिया और ग्रामीणों ने उन्हें वहां से रवाना कर दिया।