भारतीय सेना में अग्निवीर परीक्षा के परिणाम  घोषित, 14 जिलों से 841 अभ्यर्थी चयनित

भोपाल।  भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए जिन अभ्यर्थियों ने शारीरिक प्रवीणता परीक्षा दी थी, उनमें से 841 अभ्यर्थी चयनित हो गए हैं। इनका परीक्षा परिणाम रविवार को जारी हो गया। अब जिन परीक्षार्थियों का चयन हो गया है, उन्हें 27 सितंबर से मुरार स्थित सेना भर्ती कार्यालय में रिपोर्ट करनी है। यहां दस्तावेज और मेडिकल परीक्षण होगा। इसके बाद फाइनल सूची तैयार होगी। दरअसल इस बार सेना भर्ती में नई प्रक्रिया लागू की गई थी। पहले शारीरिक प्रवीणता परीक्षा होती थी, लेकिन इस बार लिखित परीक्षा पहले करवाई गई। इसमें करीब साढ़े सात हजार अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। इनकी शारीरिक प्रणीणता परीक्षा भोपाल के लाल परेड मैदान में हुई। साढ़े सात हजार में से 841 अभ्यर्थी चयनित हो गए हैं। मुरार स्थित सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि पिछले बार अग्निवीर भर्ती रैली में 430 अभ्यर्थी चयनित हुए थे। इस बार यह संख्या 841 तक पहुंच गई है।