स्वतंत्र समय, बीना
विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी हेतु संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही ऐसे मतदान केंद्र जहां पर कम मतदान हुआ था उनमें विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।रिटर्निंग ऑफिसर देवेन्द्र प्रताप सिह ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी आवश्यक है।अत: आगामी विधानसभा निर्वाचन में सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। इस अवसर पर उन्होंने हॉट बाजार परिसर में उपस्थित सभी मतदाताओं को शपथ दिलाई।
थाना परिसर में नगर निरीक्षक भरत सिंह ठाकुर द्वारा उपस्थित मतदाताओं की मानव श्रृंखला बनाकर मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक किया । इस अवसर पर डॉ एम एल सोनी, आरके जाटव, केके जैन, नगर पालिका बीना से श्री कमल अहिरवार, श्रीमती रजनीगंधा, अनिल पंथी उपेन्द्र जहार सिह ,राजेश पाल रामचरन सहित मतदाता उपस्थित थे।