महापौर ने किया जल जमाव क्षेत्रो का निरीक्षण, चैनल के माध्यम से जल निकासी के दिये निर्देश

इंदौर दिनांक 17 सितंबर 2023। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो के साथ ही छोटा बांगडदा क्षेत्र में स्थित तालाब के ओव्हरफलो होने की स्थिति पर तालाब का मौका मुआयना करते हुए, पोकलेन के माध्यम से तालाब की चैनल बनाकर जल निकासी की कि जारही कार्यवाही का भी अवलोकन किया गया।  इसके साथ ही किसी अकास्मिक स्थिति में प्रभावितो को अन्यंत्र स्थान पर शिफट करने व आवश्यकता अनुसार भौजन पैकेट भी उपलब्ध कराने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये गये। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, झोनल अधिकारी अवधेश जैन व अन्य जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर भार्गव द्वारा निगम मुख्यालय स्थित कन्ट्रोल रूम व झोन स्थित कन्टोल रूम पर जल निकासी, जल जमाव की जानकारी प्राप्त होने पर निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियो से जानकारी लेते हुए, तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही निगम के कन्टोल रूम पर लगातार 24 घंटे 4 शिफट व 3 टीम द्वारा जल जमाव व पेड गिरने तथा अन्य संबंधित शहर से प्राप्त होने वाली जानकारियांें को एकत्रित किया जाकर संबंधित झोनल कार्यालय व संबंधित अधिकारियो को कार्यवाही/निराकरण हेतु भेजा जा रहा है, साथ ही भेजी गई जानकारी के पश्चात निराकरण की स्थिति भी प्राप्त की जा रही है। इसके साथ ही महापौर भार्गव द्वारा समस्त अपर आयुक्त, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, झोनल अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारियो को फिल्ड में रहकर वर्षाकाल के दौरान जल जमाव व जल निकासी के कार्यो के संबंध में मॉनिटरिंग की जा रही है।
महापौर भार्गव के निर्देश पर निगम द्वारा शहर के जल जमाव व निचली बस्तियों जिनमें कबुतर खाना के रहवासियों को निकट स्थित मस्जिद/मदरसे में शिफट करने की कार्यवाही की गई, साथ ही महेश जोशी नगर, शिव नगर बस्ती को धर्मशाला में, गाडराखेडी व सिंकदराबाद बस्ती के प्रभावित लोगो को सरकारी स्कुल किला मैदान में, मदिना नगर के प्रभावितो को निकट स्थित मदरसे में तथा मच्छी बाजार के प्रभावित को चन्द्रपाल धर्मशाला में जल जमाव होने पर सुरक्षा की दृष्टि से दिनांक 16 सितम्बर को शिफट किया गया था, शिफट किये गये प्रभावितो के लिये महापौर भार्गव द्वारा भोजन, पेयजल व्यवस्था, शौचालय आदि आवश्यक व्यवस्थाऐं करने के निर्देश दिये गये थे।  इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर प्रभावितो में किसी को आवश्यकता होने पर मेडिकल ट्रीटमेंट करने के भी निर्देश दिये गये।
निगम की राजस्व विभाग के सहायक राजस्व अधिकारी व राजस्व अमले द्वारा लगातार बारिश को देखते हुए, दिनांक 16 सितम्बर को शहर के विभिन्न झोन क्षेत्रा में जहां पर जल जमाव होने से प्रभावित नागरिकगणो को मांग अनुसार लगभग 20 हजार भौजन पेकेट तथा 25 हजार से अधिक बिस्कीट पैकेट का भी वितरण किया गया।  इसके साथ ही आज दिनांक 17 सितम्बर को 15 हजार से अधिक भोजन पैकेट वितरण किये जावेगे।
महापौर भार्गव के निर्देशानुसार निगम द्वारा कन्ट्रोल रूम पर अथवा अन्य साधनो से शहर के विभिन्न क्षेत्रो जिनमें विमलश्री रेसीडेसंी, सरस्वती नगर, न्याय नगर, राजीव प्रतिमा के समीप, गोविंद नगर खारचा, प्रेम प्रकाश आश्रम के पास, कुशवाह का बगीचा, छोटा बांगडदा, विदुर नगर, रूकमणी नगर, स्कीम नंबर 71, तुलसी नगर, 60 फीट रोड, जुनी इंदौर, संजय सेतु कबुतर खाने के पास, जानकी नगर,चन्द्रलोक कालोनी, सदर बाजार, सिकंदराबाद, धनलक्ष्मी नगर, सेन्टपॉल स्कुल के पास, विद्याधाम शिव मंदिर, लवकुश कालोनी, सुदर्शन नगर, वेकेटश नगर छोटा बांगडदा, गीता भवन मंदिर के पास, वासुदेव नगर, तलावदी चांदा, बजरंगपुरा, स्कीम नंबर 94,  स्कीम नंबर 136, बाबु मोराई बस्ती, विजयश्री नगर, राजेन्द्र नगर व शहर के विभिन्न स्थानो पर जल जमाव होने पर निगम द्वारा 40 जेसीबी, 35 पोकलेन, 15 डी वॉटरिंग मशीन एवं 15 जनरेटर पम्प के माध्यम से लगातार जल निकासी हेतु कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख, झोनल नियंत्रणकर्ता अधिकारी, झोनल अधिकारी, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, उपयंत्री निरंत अपने आवंटित झोन क्षेत्र में फिल्ड में रहकर अधीनस्थो के साथ ही विभिन्न संसाधानो के माध्यम से जल निकासी व अन्य आवश्यक कार्य किये जा रहे है।
इसके साथ ही निगम मुख्यालय व झोनल कार्यालय स्थित कन्टोल पर लगभग 60 से अधिक स्थानो पर पेड/टहनियां गिरने की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल उद्यान विभाग की टीम के माध्यम से 2 हायडोलिक मशीन, 5 चैनसा मशीन, 15 पोलसा मशीन, 8 डम्पर, 100 लोगो के स्टाफ द्वारा गिरे हुए पेड/टहनियां हटाने की कार्यवाही निरंतर कि जा रही है।