स्वतंत्र समय, भोपाल
महिला आरक्षण विधेयक पारित किये जाने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति महापौर श्रीमती मालती राय व विधायक श्रीमती कृष्णा गौर सहित अन्य महिला जनप्रतिनिधियों ने आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल प्रवास के दौरान सोमवार को जम्बूरी मैदान में महापौर श्रीमती मालती राय के नेतृत्व में विधायक श्रीमती कृष्णा गौर व अन्य महिला जनप्रतिनिधियों ने बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया तथा महिला आरक्षण विधेयक पारित करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आभार स्वरूप अभिनन्दन पत्र भी भेंट किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला जनप्रतिनिधि मौजूद थी।