मालथौन, बरोदिया, बांदरी नगर परिषदों को मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 46 करोड़ की दीं सौगातें

स्वतंत्र समय, मालथौन

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन, बांदरी व बरोदियाकलां में तीन पृथक समारोहों में 21 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया। पीएम आवास की किस्तें खातों में डालीं। मंत्री सिंह ने मालथौन व बरोदिया कलां नगर परिषद के लिए 15-15 करोड़ रुपए स्वीकृत किए ताकि शेष कार्य पूर्ण हो सकें। साथ ही तीनों नगर परिषदों में 2.32 करोड़ की लागत से हर घर में डस्टबिन सेट उपलब्ध कराने का कार्यक्रम भी प्रारंभ किया गया। मालथौन नगरपरिषद को सड़क निर्माण के लिए 10 करोड़ रूपए मंत्री सिंह ने स्वीकृत किए।

बांदरी में मंत्री सिंह ने 2 करोड़ की लागत से सीसी रोड बीटी रोड का भूमिपूजन किया। यहां उन्होंने 1 करोड़ की लागत से स्थापित हुई स्ट्रीटलाईट प्रणाली और 25 लाख की लागत से निर्मित संजीवनी क्लीनिक का लोकार्पण किया। बरोदिया कलां पहुंचे मंत्री सिंह ने 3 करोड़ की लागत से नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मंत्री सिंह ने बरोदियाकलां में पीएम आवास योजना शहरी के अंतर्गत 380 हितग्राहियों के खातों में 3.80 करोड़ रुपए से किश्तों का लाभ सिंगल क्लिक से प्रेषित किया। मंत्री सिंह ने ढड़ली स्कूल के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति दी। मालथौन में मंत्री सिंह ने नगर परिषद के तहत 3.50 करोड़ की लागत से, 3 करोड़ की लागत से नाला निर्माण, 1.25 करोड़ लागत से सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, 31 लाख स्वागत द्वार आदि निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र की घुमंतू लौहगडिय़ा समाज के परिवारों के आवासीय पट्टों का एक हफ्ते में सीमांकन कर आवंटन किया जाएगा।  उन्होंने संबल योजना के तहत अनेक हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया। कार्यक्रमों में नगर परिषद अध्यक्ष सुधा विश्वनाथ सिंह, नारायण सिंह पप्पू मुकद्दम, रोशन सिंह, चंद्रिका प्रसाद पाराशर, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, गोविंद सिंह नेगुवां, गोविंद सिंह खिरिया, नीलकमल सिंह, बाबा बंजारा, सीमा राय, आशा देवेन्द्र जैन, देशराज सिंह लोधी, सुरेन्द्र सिंह, बरोदियाकलां अध्यक्ष नगर परिषद मीना कुशवाहा, मालथौन नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, प्रदीप दुबे, रामकुमार बघेल, वीरेन्द सिंह दरी, पुष्पेन्द्र सिंह, केशरी सिंह, वीरेन्द्र सिंह, छत्रपाल सिंह, कोमल यादव, आरसी दुबे सहित अनेक भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।