Ganesh Chaturthi 2023: आज गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर पूरा भारत झूम उठा है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के घर पर हमेशा की तरह इस बार भी बड़े ही धूमधाम से गणेश महोत्सव की पूजा रखी गई। जहां फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी मानी हस्तियां उनके घर एंटीलिया में विघ्नहर्ता के दर्शन करने पहुंची।

बप्पा के दर्शन को पहुंचे कई सितारे

इस गणेश महोत्सव की पूजा में सारे सेलेब्स ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। अनिल कपूर ने पैपराजी के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिए, तो वहीं श्रद्धा कपूर सलवार सूट में नजर आई। पूजा में आमिर खान की बेटी इरा खान और बेटे जुनैद खान ने भी शिरकत की। गणपति बप्पा के दर्शन के लिए राज ठाकरे अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे।

 

हेमा मालिनी ने अपनी खूबसूरती से खींचा ध्यान

इस गणेश महोत्सव में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा। आपकों बता दें, इस पूजा में वह रेड और येलो साड़ी में नजर आई। इस गणेश महोत्सव में वह अपनी बेटी के साथ पहुंची। वही रेखा भी हमेशा की तरह अपने बेहतरीन लुक में नजर आई, उन्होंने हमेशा की तरह अपनी पसंदीदा सिल्क कांजीवरम साड़ी और गहने पहने।