यह चुनाव दो दलों का नहीं, दो विचार धाराओं का चुनाव है

स्वतंत्र समय, झाबुआ
भारतीय जनता पार्टी की रीढ़, भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित झाबुआ मंडल के नव मतदाता सम्मेलन में दिखा गजब उत्साह, उमंग और ऊर्जा, उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार झाबुआ जिले में युवा मोर्चा द्वारा जिला प्रभारी अजय पोरवाल के मार्गदर्शन में मंडल स्तर पर नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं उसी कड़ी में आज बस स्टैंड स्थित स्थानीय निजी गार्डन में जिले का अनुठा नव मतदाता सम्मेलन भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना, जिला प्रभारी हरियाणा यादव, एवं विधानसभा प्रत्याशी भानु भुरिया के मुख्य आतिथ्य में तथा सोमसिंह सोलंकी, अलिराजपुर जिले के विधानसभा प्रभारी शेलेश दुबे, जिला चुनाव प्रबंध समिति के दौलत भावसार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, युवा मोर्चा प्रभारी अजय पोरवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप चोहान, सह प्रभारी बबलु सकलेचा, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम मां भारती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर नव मतदाता सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना, जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी शेलेश दुबे , जिला प्रभारी अजय पोरवाल ओमप्रकाश शर्मा ने किया सैकड़ों नव मतदाताओ की उपस्थिति में जिला प्रभारी हरिनारायण यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना, दौलत भावसार, शेलेश दुबे, ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित नव मतदाता को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव दो दलों का नहीं, दो विचार धाराओं का चुनाव है भाजपा मेकिंग इंडिया के लिए व विपक्षी ब्रेकिंग इंडिया के लिए काम करना चाहते हैं यह तय आपको करना है। जिला भाजपा प्रभारी हरिनारायण यादव ने हम राम को लाये है हमें राम को लाना है का गीत गाकर उपस्थित नवीन मतदाताओं में जोश एवं जुनून भर दिया इस नवीन मतदाता सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी भानु भुरिया ने कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर बताते हुए विपक्षी प्रत्याशी के आरोपों का जोरदार जवाब देकर कांग्रेस की असलियत को उजागर कर राष्ट्रवादी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आहवान किया कार्यक्रम का सफल संचालन विश्वास शाह ने एवं आभार थावरिया भाई अमलियार ने किया।