राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- इंदौर नवाचारों का प्रतीक

स्वतंत्र समय, इंदौर

सांसद शंकर लालवानी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर प्रीवेंटिव हेल्थ केयर के अभियान ‘हेल्थ ऑफ इंदौर’ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। राष्ट्रपति ने प्रीवेंटिव हेल्थ केयर के बड़े अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इंदौर स्वच्छता के बाद इंदौर अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी देश में अग्रणी होने की तरफ आगे बढ़ रहा है। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति मुलाकात कर किसी एक शहर में हुए विश्व के सबसे बड़े प्रीवेंटिव अभियान ‘हेल्थ ऑफ इंदौर’ अभियान की बारे में बताया और इंदौर के यूनिक जनसहभागिता के मॉडल की जानकारी दी। राष्ट्रपति जी ने इंदौर के मॉडल की तारीफ की और कहा कि इंदौर पूरे देश में शहरों के लिए एक मिसाल बन गया है। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया एवं मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल की उपस्थिति में प्रीवेंटिव हेल्थ केयर अभियान पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ था और केंद्रीय मंत्री ने भी इस अभियान की खुलकर प्रशंसा की थी। हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के अंतर्गत दो लाख लोगों के 10 से ज्यादा बायो मेडिकल पैमानों पर 20 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं ।और यह किसी भी एक शहर में हुआ सबसे बड़ा प्रीवेंटिव हेल्थ केयर सर्वे है।