राहुल गांधी का मप्र में जीत का दावा… भाजपा बोली- सपने देखना अच्छा है

स्वतंत्र समय, भोपाल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित तीन और राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है। मालूम हो कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को यह दावा किया है कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीतने वाली है। तेलंगाना और राजस्थान में भी जीत हासिल करेगी, क्योंकि वहां करीबी मुकाबला रहेगा। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने जोर देकर कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का किसी भी राज्य में जीत हासिल नहीं करना सवाल से बाहर है। उन्होंने एक मीडिया कॉन्क्लेव में कहा कि हम शायद तेलंगाना जीत रहे हैं, लेकिन हम निश्चित रूप से मध्य प्रदेश जीत रहे हैं। राजस्थान में हम बहुत करीब हैं और हमें लगता है कि हम जीतने में सक्षम होंगे।

सपने देखना बंद करें राहुल गांधी: आशीष अग्रवाल

इधर राहुल गांधी के दावे के बाद मप्र भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि सपने देखने में कांग्रेस को कौन रोक सकता है। मप्र भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने राहुल के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी और पीसीसी चीफ कमलनाथ हों या कांग्रेस मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने से कोई नहीं रोक सकता है। भाजपा मप्र में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और कांग्रेस केवल सपने देखते रह जाएगी।