राहुल बाबा पूरे देश में मशाल लेकर आग लगाने घूम रहे हैंः प्रहलाद पटेल

स्वतंत्र समय, अशोक नगर
मुगल आक्रांताओं ने हमारी मूर्तियां तोड़ी, मंदिर तोड़े, भावनाएं तोड़ी लेकिन हमारा अस्तित्व समाप्त नहीं हुआ, हम लड़ते रहे, मरते रहे लेकिन अपने मूल को हमने छोड़ा नहीं। आगामी समय में हम जब अयोध्या में जाएंगे तो रामलला का दर्शन करेंगे और पूजन करेंगे, हमसे ज्यादा भाग्यशाली कोई न होगा, यह बात चन्देरी में भाजपा के स्टार प्रचारक प्रहलाद पटेल ने कही। वह गुरुवार को जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि आज राहुल बाबा पूरे देश में मशाल लेकर आग लगाने के लिए घूम रहे हैं कह रहे हैं कि पिछड़ों की गिनती कराओ। जिसकी जात का पता नहीं है वह जात का ठेका लेकर बैठा है। धर्म का पता नहीं है वह धर्म की ठेकेदारी कर रहा है। चुनाव का समय वह जैकेट पर जनेऊ पहन लेता है। केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थकी हुई सरकार है, जो राजनीति के क्षेत्र में अपनी औलादों को भेज रही है। इनके पास कोई नेता नहीं बचा है साथ ही केंद्रीय मंत्री द्वारा मंच पर बोलते हुए कहा गया कि पांचवीं बार मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार होगी और आने वाले 25 साल में भारत माता दुनिया में नंबर वन पर हों और हम सभी को मिल-जुलकर मध्यप्रदेश को भारत में नंबर वन का प्रदेश बनाना है। केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा सेहराई में भी जनसभा का आयोजन किया गया। सेहराई मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में आती है। इस सीट से पीएचई राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र ङ्क्षसह चुनावी मैदान में है। केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने सेहराई में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहली दीवाली 12 नवंबर को और दूसरी दीवाली 3 दिसंबर को मनेगी, जब मतगणना होगी। उन्होंने कहा कि आगामी 17 नवंबर को लोकतंत्र का उत्सव होगा, जिसमें आपको कमल का बटन दबाना है साथ ही उन्होंने कहा कि तीसरी दीवाली 22 जनवरी 2024 को होगी जब मोदी जी की उपस्थिति में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी।