भोपाल। शहर के नजदीक रातीबड थाना इलाके में एक रिटायर्ड एयरपोर्ट अफसर के फार्म हाउस पर कॉलेज छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा के पिता फार्म हाउस में केयर टेकर करते हुए वहीं पर रहते थे। फिलहाल खुदकुशी के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जॉच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार भाव सिंह मयंक नर्सरी के सामने सूरज नगर, सेवनिया गौड़ में रवि शर्मा के फार्म हाउस पर केयर टेकर का काम करते हुए वही पर रहते भी है। यह फार्म हाउस एयरफोर्स से रिटायर्ड अधिकारी का हैं। उनकी पत्नि और 23 वर्षीय बेटी मनीषा भी फार्म पर ही रहती थी। मनीषा नूतन कॉलेज से बीकॉम फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी। परिजनो ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम के समय वह फार्म हाउस के नीचे वाले कमरे में काम कर रहे थे। उस सम मनीषा ऊपर वाले कमरे में थी। करीब साढ़े 6 बजे पिता ऊपर वाले कमरे में गये तो उन्हें मनीषा का शरीर लोहे की एंगल पर बने दुपट्टे के फंदे पर लटका नजर आया।