रूठे पूर्व विधायक ब्रह्मानंद रत्नाकर को मनाया, भाजपा से निष्कासन किया समाप्त, बीजेपी की सदस्यता हुई बहाल

स्वतंत्र समय, बैरसिया

विधानसभा चुनाव के चलते भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाहती वह अपने रूठे नेताओ को मनाने में लगी है इसी कड़ी में पार्टी बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के पूर्व विधायक ब्रह्मानंद रत्नाकर को मनाने में सफल रही और उन्हें भाजपा में शामिल कर लिया गया प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सहमति से मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश कार्यालय प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने इस आशय का पत्र जारी किया जिसमे पूर्व विधायक ब्रह्मानंद रत्नाकर एवं उनके पुत्र पूर्व नपा उपाध्यक्ष बलराम रत्नाकर को भाजपा में शामिल कर विधानसभा चुनाव में लाभ लेने एवं सक्रिय होने का निर्देश देकर पत्र जारी किया गया भोपाल ग्रामीण जिलाध्यक्ष केदार सिंह मंडलोई ने पत्र प्रदान किया और पार्टी का काम करने एवं भाजपा को जिताने का आग्रह किया रत्नाकर के पार्टी में आने से पूरे विधानसभा क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई और उनके समर्थकों में नई जान आ गई विधान सभा चुनाव के नामांकन जमा होने से पूर्व भाजपा प्रत्याशी विष्णू खत्री भी श्री रत्नाकर के निवास पर पहुंचे थे और उनके लिए काम करने का आग्रह किया था और वरिष्ठ जनों से फोन पर बात कराई थी। एक के बाद एक कई भाजपा नेता पूर्व विधायक रत्नाकर और उनके पुत्र पूर्व नपा उपाध्यक्ष बलराम रत्नाकर को भाजपा के पक्ष में काम करने को लेकर मना रहे थे जिससे भाजपा को अपने ही गड़ में चुनाव जीतने में कोई मुश्किल न आए वापसी के बाद रत्नाकर को बधाई देने वालो का तांता लग गया प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ग्रामीण जिलाध्यक्ष केदार सिंह मंडलोई भाजपा प्रत्याशी विष्णू खत्री पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कुबेर सिंह नपा अध्यक्ष तनू श्री राठौड़ श्याम चौकसे लालाराम कुशवाह अमरसिंह राजपूत आदि समेत मंडल अध्यक्षों ने रत्नाकर को बधाई दी।