विधायक सुदेश राय पहुंचे पटवारियों के धरना स्थल पर, कहा- शीघ्र पूरी होगी आपकी मांग

स्वतंत्र समय, सीहोर

मध्यप्रदेश पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल के 24 दिन हो गए है, पटवारियों की हड़ताल से किसान सहित अन्य परेशान है, तहसीलों में कामकाज ठप पड़ हुआ है। बुधवार को विधायक सुदेश राय शहर के तहसील चौराहे पर धरना स्थल पर पहुंचकर पटवारियों से मिले। इस मौके पर जिला पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष संजय राय सहित बड़ी संख्या में यहां पर मौजूद पटवारियों ने अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपकर निराकरण की मांग की। इस मौके पर विधायक श्री राय ने पटवारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान से इस संबंध में आपकी बात रखी है, शीघ्र ही आपकी मांग पूरी होगी आप धैर्य रखे। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में चल रही पटवारियों की हड़ताल से राजस्व सहित मूल निवासी, जाति, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य सरकारी योजनाओं के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। जिले की सभी तहसील में सभी पटवारी हड़ताल पर हैं। इस दौरान वे तहसील कार्यालय कैंपस में अपने कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठे हुए हैं। पटवारियों की कई प्रमुख मांगें हैं कि जिसमें ग्रेड-पे सहित अन्य भत्ते भी शामिल हैं। पटवारी हड़ताल के कारण राजस्व से संबंधित बंटवारा, नामांतरण सहित अन्य ऐसे कामों को लेकर आने वाले लोग परेशान होकर बिना काम किए ही अपने घरों को लौट रहे हैं। ऐसी ही कुछ स्थिति छात्र-छात्राओं के साथ भी है। उनके भी कई तरह के प्रमाण-पत्र नहीं बन पा रहे हैं। इन सभी कामों में पटवारियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।