विवेक तन्खा ने महिला आरक्षण बिल को बताया रस्म अदायगी

इंदौर: इंदौर विमानतल पर प्रदेश महामंत्री विनय बाक़लीवाल ने सांसद विवेक तन्खा की अगवानी की। धार जिले के दौरे से शाम को वापस सांसद तन्खा इंदौर आएंगे। वही इंदौर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद विवेक तन्खा ने महिला आरक्षण बिल को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने इस बिल को ‘रस्म अदायगी’ बताया।

सनातन पर हो रहे हमलो का दुखद मुद्दा

इस दौरान देश में सनातन पर छिड़ी जंग के मुद्दे पर भी सांसद तन्खा ने बयान दिया और कहा की सनातन धर्म से जुड़े हमलों को लेकर चिंता व्यक्त करता हूँ इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी भी धर्म के बारे में आहत करने वाली टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

आईबी की चौंकाने वाली रिपोर्ट

वहीँ आगामी चुनाव को लेकर तन्खा ने प्रदेश चुनाव पर भी बात की और बताया कि एक आईबी की रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी को 60 भी नहीं मिल रही है।