संघमित्रा एक्सप्रेस का स्टॉपेज न होने से यात्री हो रहे हलाकान

स्वतंत्र समय, श्रीधाम
क्षेत्रवासियों द्वारा विगत लंबे अरसे से रेलवे स्टेशन पर संघमित्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की स्टॉपेज की मांग कर रहे हैं परंतु रेलवे विभाग द्वारा क्षेत्रवासियों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है क्षेत्रवासियों को कब होगा गाड़ी संख्या 12296 संघमित्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्टॉपेज के लाभ की कब सुविधा उपलब्ध होगी लगातार मांग किए जाने के बावजूद भी ट्रेन का स्टॉप ना होना जनप्रतिनिधियों व उच्च अधिकारियों की अनदेखी का परिणाम यात्री भुगत रहे हैं।

यात्रियों को परेशानी के साथ-साथ अनावश्यक खर्च सहना पड़ रहा

इस संबंध में स्थानीय नागरिकों व्यापारियों एवं प्रतिदिन अपडाउन करने वाले यात्रियों ने मांग करते हुए बताया कि दोपहर को 3 बजे महानगरी एक्सप्रेस निकल जाने के उपरांत 7:35 बजे के पहले कटनी मैहर सतना की ओर जाने के लिए कोई पैसेंजर या सुपरफास्ट ट्रेन उपलब्ध नहीं है इस कारण से जबलपुर कटनी सहित अन्य महानगरों की ओर जाने वाले यात्रियों को लगभग चार घंटे तक रेल्वे स्टेशन पर बैठकर बीना इटारसी ट्रेन या अमरकंटक एक्सप्रेस का इंतजार करना पड़ता है रेल्वे स्टेशन पर बैठने पर यात्रियों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करने के साथ-साथ अनावश्यक रुप से चाय पानी नाश्ता वगैरह में राशि खर्च करनी पड़ती है।

धार्मिक स्थल होने से दर्शनार्थी बड़ी संख्या आते-जाते हैं

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं रेल्वे विभाग उच्चअधिकारियों को यात्रियों एवं अन्य नागरिकों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए यदि गाड़ी संख्या 12296 संघमित्रा सुपरफास्टएक्सप्रेस का श्रीधाम रेल्वे स्टेशन पर स्टॉपेज कराने में सफल हो गए तो यह क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होने के साथसाथ नागरिकों की समस्या का समाधान भी हो जाएगा वैसे भी इस ट्रेन के स्टॉपेज से रेल्वे विभाग की राजस्व की वृद्धि होगी क्योंकि श्रीधाम के आसपास अनेक धार्मिक पर्यटन स्थल उपलब्ध होने के साथ-साथ ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाराजजी की तपोस्थली एवं मां त्रिपुरसुंदरी राजराजेश्वरी देवी मैयाजी का पावन धाम जोकि परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर के नाम से इस धार्मिक स्थल की बड़ी मान्यता होने के कारण यह क्षेत्र संपूर्ण देश में विख्यात होने की वजह से प्रतिदिन धार्मिक स्थल के दर्शनार्थ हेतु बड़ी संख्या में यात्रियों का आना जाना लगा रहने के अलावा मवई झोतेश्वर में स्थित शंकराचार्य नेत्रालय में आंखों का इलाज कराने हेतु मरीजों का भी आना जाना दूर-दूर से लगा रहता है

ट्रेन उपलब्ध ना होने की वजह से मरीजों व यात्रियों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों उठाकर बस या टैक्सी का सहारा लेकर यात्रा करने के साथ साथ दुगना किराया देकर आर्थिक क्षति उठाने के साथही समय की बर्बादी भी करनी पड़ती है इसके अलावा सुबह बेंगलुरु सहित अन्य महानगरों की यात्रा करने क्षेत्र वासियों को सीधी यात्रा करने की सुविधा मिल जाएगी बेंगलुरु एवं अन्य महानगरों को जाने के लिए यात्रियों को इटारसी नरसिंहपुर या जबलपुर जाकर विभिन्न प्रकार की परेशानियों उठाकर ट्रेन पकडऩी पड़ती है क्षेत्र वासियों एवं आने जानेवाले यात्रियों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए रेल्वे विभाग को श्रीधाम स्टेशन पर संघमित्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का स्टॉपेज कर आम नागरिकों को होनेवाली परेशानियों से निजात दिलाने में जनहित की दृष्टि से एक सार्थक कदम होगा।