स्वतंत्र समय, जौरा
इस देश के संविधान के लिए राहुल गांधी जब सडक़ों पर आकर रक्षा कर रहे हैं, तो हम भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर संविधान की रक्षा करेंगे। इसीलिए जोरा विधानसभा सीट से संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी पंकज उपाध्याय को भारी मतों से जिताईए, यह बात अपने उद्बोधन में संविधान निर्माता बाबा भीमराव साहब अंबेडकर के नाती राजरतन अंबेडकर ने पचबीघा में अपने उद्बोधन में कही।
जोरा क्षेत्र के दूर दराज के गांव से आए सैकड़ो की संख्या में आए दलित, पिछड़े वर्ग, आदिवासी युवाओं, महिलाओं, व्यापारी वर्ग आदि को संबोधित करते हुए राजरतन अंबेडकर ने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार संविधान को खत्म करने पर तुली हुई है, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी संविधान की रक्षा करने के लिए सडक़ों पर उतर आए, इसलिए हम भी उस भाजपा का विरोध करने आज इस मंच पर खड़े हैं, जो संविधान का विरोध कर रही है। भीड़ को संबोधित करते हुए अंबेडकर ने कहा कि मैं कई साल से पंकज भाई को जानता हूं, यह सर्व समाज की बात करते हैं। संविधान के हितैसी हैं, जातिवादी नहीं है, बेहद मिलनसार हैं, इसलिए आप 17 नवंबर को ईवीएम मशीन के बटन को इतनी जोर से दवाएं कि अमित शाह एवं शिवराज सिंह को करंट वहां तक लगे। अपने उद्बोधन के दौरान राजरतन ने कहा कि मोदी कहते थे कि विदेशों से काला धन वापस लाएंगे, लेकिन हमारे देश का, आपका हमारा धन, इन्होंने ललित मोदी, विजय माल्या, अडानी जैसे लोगों के हाथों विदेश तक भेज दिया। इन्होंने करोड़ों रुपए का कर्ज बेंकों से लिया और नरेंद्र मोदी ने माफ कर दिया। उन्होंने उपस्थित भीड़ से पूछा क्या आप लोगों का 10000 रूपए का भी कर्जा माफ किया। सभा में उत्तर प्रदेश से आई किसान की बेटी प्रखर वक्ता पूनम पंडित ने अपने जानदार भाषण से उपस्थित जनसमूह की वाहवाही लूटी। पूनम पंडित ने कहा कि भाजपा के लोग दिल्ली, भोपाल, लखनऊ में बैठकर दलितों को डराने का कार्य कर रहे हैं। मणिपुर की घटना सबको याद है, दलित समाज के युवक पर मध्य प्रदेश की घटना आप सभी को पता है। मनीषा वाल्मीकि के साथ क्या हुआ यह भी आप सबको पता है, आप सभी अंदाज लगाइए कि मध्य प्रदेश में 18 साल के भाजपा के कुशासन से आमजन कितना परेशान है। आप लोगों ने कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार बनाई, लेकिन धनवल की दम पर जनता की चुनी सरकार को हटा दिया। पूनम पंडित ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का संविधान किसी के बाप की जागीर नहीं है और इस संविधान की रक्षा आप हम मिलकर करेंगे। कांग्रेस पार्टी को ताकत देंगे, यहां से पंकज उपाध्याय को जीतकर पार्टी को मजबूत बनाएंगे।