सड़क न बनने से नाराज महिला पार्षद ने गड्ढे में भरे पानी से किया स्नान

स्वतंत्र समय, अनूपपुर

अनुपपुर जिले के अंर्तगत बिजुरी नगर पालिका प्रदेश की धनी नगर पालिकाओं है वावजूद इसके अपने नित नए आयाम गढ़ते रहती है बिजुरी नगर पालिका की खस्ताहाल सड़के चर्चा का विषय है पीछले वर्ष वार्ड के लोगो ने गड्ढों में भरे पानी में डूबकर स्नान किया था और गड्ढों को गोवा का वीच बनाकर विरोध किया था लेकिन इसबार वार्ड की महिला पार्षद ने गड्ढों में भरे पानी में स्नान करके विरोध जताया है।

सड़क की स्थिति खस्ताहाल,कॉलरी प्रबंधक कोयला ट्रांसपोर्ट में व्यस्त :  आज करीब 10 वर्षो से यहां की सड़के खस्ताहाल है और जनता इन खस्ताहल सड़को की वजह से परेशान हैं गाड़ी द्वारा केवल कोयला परिवहन और अपना लाभ देख रही है लेकिन दुर्घटना की वजह से जनता मरे या जिए उससे ना तो प्रशासन को न तो कॉलरी प्रबंधक अपनी नैतिक जिम्मेदारी से भागते दिखाई दे रहे हैं यह सड़क मध्यप्रदेश को छत्तीसगढ़ से जोडऩे वाली यही एक मुख्य सड़क भी है जनप्रतिनिधियों के अलावा जनता ने भी कई बार आवागमन बाधित कर विरोध जताया ऐसा नही है की प्रशासन को इसकी जानकारी नही है मामला प्रशासन के पूरे संज्ञान में है वावजूद इसके एस ई सी एल और नगर पालिका एक दूसरे के उपर इसका ठीकहा फोड़ते रहते है और पिश जनता रही है!

पूर्व में गड्ढों में मछली पालन कर हुआ था प्रदर्शन

पूर्व मे भी वार्ड क्रमांक 7 की नाराज जनता गड्डे में मछली पालन करते हुए डीजे के धुन पर सड़क पर नाचते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया था लेकिन भाजपा सत्ता शासन हुआ कॉलरी प्रबंधन की लापरवाही के कारण सड़क के गड्ढे प्रशासन को नहीं दिखाई दिए जिसके कारण आए दिन आने जाने वाले लोगों को दुर्घटना का सामना भी करना पड़ रहा है! लेकिन 2 साल बीतने के बाद भी कालरी प्रबंधक सड़क बनाने पर असमर्थ रही साथ ही नपा प्रशासन भी निष्क्रिय देखी गई।

इनका कहना है

बिगड़ 10 वर्षों से सड़क की हाल खस्ताहाल है आए दिन गाडिय़ां फस रही है दुर्घटना हो रही हैं कालरी प्रबंधक 15 दिन में कार्य करने की बात कहते-कहते कई महीने बीत चुके हैं शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है 10 सालों से कई तरह के प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हो रही है जिसको लेकर  मै मजबूर होकर  गड्ढे में बैठकर प्रदर्शन करना पड़ा!

– विमला पटेल, पार्षद वार्ड नं 07नगर पालिका परिषद् बिजुरी