‘सभी काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’ का दिया संदेश

स्वतंत्र समय, गंजबासौदा
विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर एवं जिला नोडल स्वीप व सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन बीईऔ परता अहिरवार बी आर सी कपिल तिवारी संकुल प्राचार्य लक्षमी देवी प्रजापति जन शिक्षा केंद्र नौघई प्राचार्य ओमप्रकाश रघुवंशी के दिशा-निर्देशन में पूरे केंद्र की शालाऔ मे मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। योग गुरू सैयद शफाकत हुसैन कादरी ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया है। सेमरी मे स्कूली विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली में सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो और अन्य मतदाता जागरूकता के नारे लगाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर आयोजित नुक्कड नाटक मे प्रियांशी सेन ने
भारत माता के रूप मे मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई । शासकीय माध्यमिक विद्यालय सेमरी के द्वारा गांव के मदाताओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जिसमें रंगोली, पेंटिंग, नुक्कड-नाटक आयोजित कर नागरिकों को आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने कहा जा रहा है और मतदान के महत्व को विस्तार से समझाया जा रहा है। इस अवसर पर शाला प्रधानाध्यापक प्रज्ञानंद जाटव पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष फेरन सिंह लोधीमनोज लोधी देवेंद्र लोधी प्रीतम लोधी सुनील लोधी रोहित दांगी मोनिका विजोले सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।