सरकारी स्कूल में मिली भाजपा प्रत्याशी मोहन की प्रचार सामग्री

स्वतंत्र समय, उज्जैन

उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव प्रचार के लिए शुक्रवार की शाम कंचनपुर क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने एक सरकारी स्कूल भवन से बड़ी मात्रा में भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन यादव के चुनाव प्रचार की सामग्री रखी देखी, जिसका वीडियो बनाकर उन्होंने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में कांग्रेस के उम्मीदवार चेतन यादव कह रहे हैं कि यह देखो यह शासकीय प्राथमिक विद्यालय केसरपुर है। जहां भाजपा के उम्मीदवार मोहन यादव के प्रचार के लिए तैयार किए गए अनेक पोस्टर बैनर और कई तरह के प्रचार सामग्री रखी हुई है। भाजपा प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रचार प्रसार की सामग्री को स्टोर करने के लिए शासकीय भवन और सरकारी स्कूल का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने इसका वीडियो बनाया है। भाजपा प्रत्याशी डॉ यादव द्वारा शासकीय स्कूल भवन का दुरुपयोग करने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत कांग्रेस द्वारा निर्वाचन आयोग से की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून के जानकारों से इसकी विधिक राय ली जा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सत्ता रुढ़ भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता सत्ता का दुरुपयोग कर खुले रूप से आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और शासकीय भवनों का उपयोग अपनी चुनाव प्रचार सामग्री को स्टोर करने के लिए कर रहे हैं।