सीटों का ‘महा-फैसला’ आजः पहले डाक मतपत्रों की गिनती, फिर आएगी ईवीएम की बारी

स्वतंत्र समय, इंदौर

17 नवंबर को हुए चुनावों के बाद रविवार को सत्ता का महाफैसला होगा। शहर के नेहरू स्टेडियम में जिले की नौ हाईप्रोफाइल विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग के बंद नतीजे ईवीएम के साथ खुलेंगे। ईवीएम मशीन में लगे रिजल्ट बटन को दबाने के बाद बजी बीप के साथ रिजल्ट निकलना शुरू होंगे। बूथवार उपयोग में लाई गई ईवीएम सामने आती जाएगी और चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होता जाएगा। मतगणना के बाद लगाई गई जीत-हार के गणित से परे वास्तविक रिजल्ट सामने आ जाएगा। इंदौर जिले की मतगणना नेहरू स्टेडियम में होगी। इसके लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। सुबह आठ बजे सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी। इसके बाद ईवीएम मशीनों की गणना होगी। इस बार रिजल्ट में देरी होने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि 12 बजे तक आने वाले रुझान से बहुत कुछ साफ हो जाएगा कि ऊंट किस करवट बैठ रहा है।

मतपत्रों की गणना180 कर्मचारियों के जिम्मे

शहर में 20 से ज्यादा राउंड होना है। प्रत्येक राउंड की मतगणना तो चंद मिनट में हो जाएगी लेकिन मशीन को लाने से लेकर रिजल्ट की पूरी प्रक्रिया में आधा घंटा लगने की उम्मीद है। इससे अंतिम रिजल्ट देर शाम तक ही आ पाएगा। नौ विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम में बंद 20 लाख 32 हजार 266 मतों की गणना के लिए नौ कक्षों में 145 टेबलें लगाई जा रही हैं। वहीं साढ़े पंद्रह हजार से अधिक डाक मतपत्रों की गणना के लिए 37 टेबलें लगाई जाएंगी। इन मतपत्रों की गणना 180 कर्मचारियों के जिम्मे रहेगी। वही मतगणना में करीब 1000 अधिकारियों-कर्मचारियों की माइक्रो ऑब्जर्वर से लेकर सहायक तक के लिए ड्यूटी लगाई गई है। इनकी दो बार ट्रेनिंग के बाद शनिवार को मॉक ट्रेनिंग भी हुई।

रात तक आ रहे थे डाक मतपत्र

इंदौर जिले के मतदाता सेना, पुलिस और अन्य विभागों में कार्यरत हैं। ऐसे 1600 सर्विस वोटर को डाक मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। अब तक 320 लोगों ने मतदान कर मतपत्र भेजे। वहीं 679 कर्मचारी इंदौर में पदस्थ हैं, जो अन्य जिलों के मतदाता हैं। इनका मतदान करवाकर मतपत्रों को जिला प्रशासन ने उनके जिलों तक पहुंचाया गया। सर्विस वोटर को भेजे गए डाक मतपत्रों को सुबह 8 बजे तक मतगणना शुरू होने से पहले तक मान्य किया जाएगा। इसे लेकर डाक विभाग को निर्देशित किया गया है कि वह आठ बजे से पहले सभी मतपत्रों को स्टेडियम पहुंचा दे। अभी रोजाना डाक से आने वाले मतपत्रों को ट्रेजरी शाखा में ताले में बंदकर सुरक्षित रखा जा रहा है।

देव दर्शन से लेकर कुंडली तक

उम्मीदवारों ने देव दर्शन भी कर लिए और तमाम पंडितों-ज्योतिषियों को अपनी कुंडली भी दिखा दी। मतदान के बाद से लेकर अभी तक कार्यकर्ताओं से गुणा-भाग भी करवा लिया, जिससे यह पता चल सके कि किस क्षेत्र से कितने वोट मिले होंगे। मगर अंतिम फैसला ईवीएम करेगी। आधे एग्जिट पोल कांग्रेस के पक्ष में तो आधे भाजपा के पक्ष में आए हैं। दूसरी तरफ उम्मीदवारों ने मतगणना और मतदान के बीच के समय को थकान उतारने के बाद देव दर्शन में भी बिताया। कोई खाटू श्याम के दरबार पहुंचा, तो कोई चारभुजानाथ, शिर्डी से लेकर वृंदावन ।

और अमृतसर में भी मत्था टेक आए हैं। भरपूर पूजा और मन्नतों के साथ ज्योतिषियों को कुंडलियां भी दिखा दी और जीत के अनुष्ठान भी लगातार करवाते रहे। अब असल फैसले की घड़ी आ गई है।

वोटों की गिनती कुछ इस तरह से होगी…

इंदौर विधानसभा – 1

ईवीएम टेबल- 16
राउंड – 20
वोटों की गिनती होगी – 262851

इंदौर विधानसभा – 2

ईवीएम टेबल – 21
राउंड – 15
वोटों की गिनती होगी – 234305

इंदौर विधानसभा – 3

ईवीएम टेबल – 14
राउंड – 14
वोटों की गिनती होगी – 133290

इंदौर विधानसभा – 4

ईवीएम टेबल – 14
राउंड – 16
वोटों की गिनती होगी – 173322

इंदौर विधानसभा – 5

ईवीएम टेबल – 20
राउंड – 19
वोटों की गिनती होगी – 279782

देपालपुर विधानसभा

ईवीएम टेबल- 16
राउंड – 18
वोटों की गिनती होगी – 219971

महू विधानसभा

ईवीएम टेबल – 14
राउंड – 20
वोटों की गिनती होगी – 216656

राऊ – विधानसभा

ईवीएम टेबल – 14
राउंड – 23
वोटों की गिनती होगी – 270828

सांवेर विधानसभा

  • ईवीएम टेबल – 16
  • राउंड – 20
  • वोटों की गिनती होगी – 242291
  • पुरुषों ने किया मतदान – 1053821
  • महिलाओं ने किया मतदान – 979399
  • अन्य मतदाता -76
  • कुल वोट गिरे – 2033296
  • कुल मतदान प्रतिशत रहा – 73.79