स्वतंत्र समय, भोपाल
भोपाल के सुभाष नगर स्थित मेट्रो डिपो में कनेक्टिविटी और टेस्टिंग प्रोसेस पूरी होने के बाद कोच ट्रैक पर आ गए हैं। सोमवार को डिपो में ही मेट्रो ट्रैक पर चली। मंगलवार को इसका सेफ्टी ट्राोयल रन शुरू हुआ। सुभाष नगर से आरकेएमपी स्टेशन के बीच मेट्रो का सेफ्टी ट्रायल किया जा रहा है। दोपहर 12.30 बजे मेट्रो डीबी मॉल के सामने से गुजरी। दोपहर 1.15 बजे आरकेएमपी पहुंची। मेट्रो में टेक्निकल स्टाफ बैठा हुआ है।
2 अक्टूबर को फाइनल ट्रायल रन किया जाएगा। ष्टरू शिवराज सिंह चौहान फायनल ट्रायन रन को न सिर्फ हरी झंडी दिखाएंगे, बल्कि मेट्रो का सफर भी कर सकते हैं। गुजरात के सांवली (बड़ोदरा) से करीब 850 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 17 सितंबर की रात में कोच भोपाल आ गए थे। 18 सितंबर को उन्हें डिपो में बने इंस्पेक्शन बे लाइन पर लाया गया था। इसके बाद सीनियर इंजीनियर्स, टेक्निकल एक्सपट्र्स, सुपरवाइजर सहित 50 से ज्यादा लोगों की टीम ने कोच को कनेक्ट करने और उनकी टेस्टिंग में लगी थी। 8 दिन यह काम करने के बाद सोमवार को मेट्रो ट्रैक पर चलाकर देखी गई। अब मंगलवार से इसे सुभाष नगर से लेकर आरकेएमपी स्टेशन तक चलाकर देखा जाएगा।
डिपो में 24 घंटे चला काम
मेट्रो कोच को कनेक्ट करने और टेस्टिंग करने का काम सुभाष नगर डिपो में तीन शिफ्ट में 24 घंटे चलता रहा। मेट्रो रेल के अलावा मेट्रो बनाने वाली एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड के कर्मचारी भी यहां पर मौजूद रहे।
कोच की खासियत
मेट्रो ट्रेन के प्रत्येक कोच की 22 मीटर लंबाई और 2.9 मीटर चौड़ाई है। मेट्रो के एक कोच में करीब 50 पैसेंजर बैठ सकते हैं। वहीं, इसमें 300 पैसेंजर के खड़े रहने की क्षमता है। अनअटेंडेड ट्रेन ऑपरेशन (यूटीओ) मोड। स्वचालित ट्रैक निगरानी प्रणाली। ऊर्जा बचत सुविधाएं। ट्रेन नियंत्रण और प्रबंधन प्रणाली (टीसीएमएस) में साइबर सुरक्षा सुविधाएं। इंटेलिजेंट सीसीटीवी सिस्टम (आईसीसीटीवी)। पकडऩे के लिए ग्रैब हैंडल। एलईडीपैनल/डिजिटल रूट मैप एवं साइनेज। एयर कंडिशनर कोच होंगे।
सीएम खुद भी कर सकते हैं मेट्रो में सफर
प्रायोरिटी कॉरिडोर में कुल आठ स्टेशन हैं। इनमें एम्स हॉस्पिटल, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, सरगम टॉकीज, डीबी मॉल, केंद्रीय स्कूल और सुभाष नगर स्टेशन शामिल हैं। ट्रायल रन करीब साढ़े तीन किलोमीटर में सुभाष नगर स्टेशन से आरकेएमपी स्टेशन तक किया जाएगा। सबकुच समय के अनुसार चला तो 2 अक्टूबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान सुभाष नगर पर फाइनल ट्रायल रन को हरी झंडी दिखा देंगे। जानकारी ये भी सामने आई है कि, सीए यहां खुद भी आरकेएमपी स्टेशन तक मेट्रो में सफर कर सकते हैं।