स्कूटी से शराब परिवहन करते तस्कर को पकड़ा, 1 लाख रुपए से ज्यादा की शराब जब्त की

स्वतंत्र समय, नर्मदापुरम

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आबकारी अमले ने चक्कर रोड़ चौराहे से एक स्कूटी चालक युवक को पकड़ा है। स्कूटी की डिक्की की तालाशी लेने पर देशी शराब के 295 पाव स्कूटी से परिवहन करते हुए जब्त किये हैं। आरोपी युवक के पास से जब्त शराब की कीमत 1 लाख 25 हजार रुपए की बताई जा रही है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में वृत्त नर्मदापुरम में आबकारी दल द्वारा मुखबिर की सूचना पर चक्कर चौराहा बाबई रोड पर नाकाबंदी कर संदेह के आधार पर एक बिना नंबर की स्कूटी को रोक कर जब तलाशी ली, तो रायपुर निवासी आरोपी राजेंद्र विश्वकर्मा पिता महेंद्र विश्वकर्मा (22) स्कूटी की डिक्की में दो थैलों में 295 पाव देशी का परिवहन करते हुए आबकारी की टीम ने पकड़ा है। अवैध शराब जब्त कुल 53.1 लीटर शराब जब्त की। आरोपी राजेंद्र विश्वकर्मा के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.2 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने कहा कि जिले में अवैध शराब बैचने व बनाने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान के तहत जिले में जिस क्षेत्र से सूचना मिलने पर आबकारी अमला तुरंत अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए देशी और अग्रेजी शराब जब्त कर रहा हैं। आबकारी टीम द्वारा प्रतिदिन दिन अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।

इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा, विकास लोखंडे, धर्मेंद्र वारंगे, राजा सैनी एवं नगर सैनिक मोहन यादव का सराहनीय योगदान रहा।