स्वतंत्र समय, शाजापुर
विधानसभा चुनाव नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिवस कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने विशाल रैली निकाली और शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रैली कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी को अपना नामांकन जमा किया। सोमवार को नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि रही जिसके चलते शाजापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हुकमसिंह कराड़ा और भाजपा प्रत्याशी अरूण भीमावद ने हजारों समर्थकों के साथ पहुंचकर अपना नामांकन जमा किया। कराड़ा की रैली टंकी चौराहा स्थित पुरानी सब्जी मंडी से सुबह 11 बजे शुरू हुई। रैली में शामिल हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कराड़ा धोबी चौराहा पहुंचे और यहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कराड़ा अपने काफिले के साथ महूपुरा चौराहा, धानमंडी चौराहा, किला रोड, छोटा चौक, बड़ा चौक, नई सडक़ होते हुए बस स्टैंड पहुंचे जहां सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कराड़ा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1500 रुपये की राशि डाली जाएगी। किसानों को पांच हार्सपॉवर तक बिजली मुफ्त दी जाएगी और 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ रहेगा। साथ ही 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होने कहा कि जनता अब झांसेबाजों के झांसे में नही आना चाहती है और आगामी 17 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान होगा और प्रदेश में कांग्रेस की जनहितैषी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी। इस दौरान अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
इधर… भाजपा प्रत्याशियों ने जमा किया नामांकन पत्र
जिले की तीनों विधानसभा शाजापुर, शुजालपुर एवं कालापीपल के भाजपा प्रत्याशियों ने कार्यकर्ताओं के उत्साह के साथ सोमवार को अपने अपने नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर को जमा किए।शुजालपुर से भाजपा प्रत्याशी इंदरसिंह परमार एवं कालापीपल प्रत्याशी घनश्याम चंद्रवंशी की नामांकन रैली में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्रकुमार खटीक शामिल हुए। वहीं शाजापुर प्रत्याशी अरुण भीमावद की नामांकन रैली में क्षेत्रीय सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी शामिल रहे। शुजालपुर विधानसभा के प्रत्याशी इंदरसिंह परमार की नामांकन रैली श्रीराम मंदिर से सुबह 10 बजे प्रारंभ हुई जिसमें केंद्रीय मंत्री वीरेंद्रकुमार खटीक सहित भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक, जिला चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक विजेंद्रसिंह सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिसोदिया, पूर्व विधायक जसवंतसिंह हाड़ा, जिला महामंत्री विजयसिंह बेस और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। पूरे रैली मार्ग में कार्यकर्ता जोश के साथ भाजपा सरकार के नारे गुंजायमान कर रहे थे। इसी प्रकार कालापीपल विधानसभा के प्रत्याशी घनश्याम चंद्रवंशी ने भी नामांकन जमा करने के पूर्व एक निजी गार्डन से नामांकन रैली प्रारंभ की जिसमें हजारों हजार संख्या में कार्यकर्ता इसमें शामिल रहे। चंद्रवंशी की नामांकन रैली में भी केंद्रीय मंत्री वीरेंद्रकुमार खटीक, पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि शामिल रहे। शाजापुर विधानसभा प्रत्याशी अरुण भीमावद ने भी नामांकन जमा करने के पूर्व ओंकारेश्वर महादेव मंदिर से नामांकन रैली प्रारंभ की जिसमें क्षेत्रीय सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, भाजपा प्रदेश मंत्री क्षितिज भट्ट, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंबाराम कराड़ा, जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, संतोष बराड़ा सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे। नामांकन रैली का नगर में जगह जगह स्वागत हुआ। वहीं कार्यकर्ताओ का सैलाब इस नामांकन रैली में शामिल रहा।