अग्रसेन जयंती का समापन, गाजे-बाजे के साथ निकाली श्रीजी की शोभायात्रा, महाआरती कर बांटे पुरस्कार

स्वतंत्र समय, देवास
देवास अग्रवाल समाज द्वारा 5 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आर्ट एवं कल्चर प्रतियोगिता, बच्चों की फेंसी ड्रेस, संवाद एवं अन्य क्रियेटिविटी एवं युवा वर्ग के लिए स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। राणी सती दादी का मंगल पाठ, खाटूवाले श्याम बाबा की भजन संध्या एवं आकर्षक चाट चौपाटी, मिलन समारोह का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजय एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं को श्रीजी की महाआरती के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, उद्योगपति गिरिश मंगला, विभा गुप्ता, शीतल गोयल, शकुंतला अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, काजल अग्रवाल सहित समाज के महिला पुरूष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पश्चात प्रेम कुमार सत्यनारायण अग्रवाल मांगलिक परिसर स्थित श्रीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, समाज अध्यक्ष सोहनलाल अग्रवाल एवं समस्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों के नेतृत्व में शाम 6 बजे अग्रवाल धर्मशाला नयापुरा से श्रीजी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें माता महालक्ष्मी की पालकी, 18 घोड़े, बग्गी, बैंड बाजे, लाइटिंग आदि शामिल रहे। शोभा यात्रा में मांगीलाल अग्रवाल, बंटी अग्रवाल के साथ युवा वर्ग व समाज कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। मार्ग में जैन समाज, ब्राह्मण समाज, वैश्य समाज, व अन्य समाजों के साथ अग्रवाल समाज के परिवारों नेे भी पुष्पवर्षा एवं आतिशबाजी के साथ शोभा यात्रा का स्वागत किया। शोभा यात्रा के समापन अवसर पर महापौर गीता अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने आभार व्यक्त करते समाज में एकता, अखण्डता बनाए रखने का आग्रह किया तथा आने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने तथा अन्य लोगों से भी मतदान कराने का आग्रह किया।