स्वतंत्र समय, भिण्ड
अटेर विधानसभा क्षेत्र से कांगे्रस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया पर आरोप लगाया है कि उनके साथ एक रासुका का आरोपी चुनाव प्रचार कर मतदाताओं को धमका रहा है। इस संबंध में हेमंत कटारे ने देहात पुलिस थाने में आवेदन देकर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। थाना प्रभारी को दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि आदतन अपराधी दीपू चौहान पुत्र इन्द्र विक्रम चौहान निवासी मछण्ड थाना रौन को जिला मजिस्ट्रेट ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला बदर किया था। जो इन दिनों अटेर से भाजपा प्रत्याशी अरविंद सिंह भदौरिया के साथ चुनाव प्रचार में मतदाताओं को धमकाने का काम कर रहा है। कटारे ने अपराधी के साथ भाजपा प्रत्याशी द्वारा प्रचार करने का वायरल फोटो फेसबुक पेज की कॉपी सहित बतौर प्रमाण शिकायत के साथ प्रस्तुत किया है। कांगे्रस प्रत्याशी कटारे ने इस कार्य को मंत्री भदौरिया द्वारा पद का दुरुपयोग करने एवं आचार संहिता का उल्लंघन का मामला बताया है। उन्होंने एक शिकायत शहर कोतवाली में भी की है।