अटेर कांग्रेस प्रत्याशी कटारे ने की 16 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान की मांग

 स्वतंत्र समय, भिण्ड

अटेर विधानसभा क्षेत्र से कांगे्रस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर भिण्ड को पत्र लिखकर अटेर विधानसभा क्षेत्र के 16 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान करने की मांग की है।
उन्होंने कलेक्टर को सौंपे गए पत्र में कहा है कि अटेर विधानसभा क्षेत्र के निम्न मतदान केन्द्रों पर असामाजिक तत्वों द्वारा बूथ कैप्चरिंग कर जबरजस्ती मतदान किया गया है और मतदाताओं को उनके अधिकार से वंचित रखा गया है। इसलिए इन मतदान केन्द्रों पर पुन: मतदान कराया जाए। कांगे्रस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने अटेर क्षेत्र के पोलिंग क्र.79 रमटा, 86 परा पोलिंग क्र.छह, 98 उदन्नखेड़ा, 76 अनुरुद्ध पुरा, 78 रिदौली नं.दो, 174 रमपुरा, 175 मृगपुरा नं.एक, 176 मृगपुरा नं.दो, 206 पुर नं.एक, 207 पुर नं.दो, 208 पुर नं.तीन, 149 देहरा, 258 ज्ञानपुरा नं.एक, 259 ज्ञानपुरा नं.दो, 132 मटघाना पोलिंग नं.एक एवं 133 मटघाना पोलिंग नं.दो सहित 16 मतदान केन्द्रों की सूची कलेक्टर को सौंपी है। उन्होंने कलेक्टर को सौंपे गए पत्र की प्रतिलिपि मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल, मोहम्मद रौशन आईएएस सामान्य प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र अटेर, डॉ. एएन प्रकाश आईपीएस पुलिस प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र अटेर एवं पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड को भी भेजी हैं।

किशूपुरा मतदान केन्द्र पुनर्मतदान कल

अटेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम किशूपुरा में 21 नवंबर मंगलवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक पुनर्मतदान कराया जाएगा। अटेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द भदौरिया की शिकायत पर चुनाव आयोग ने किशूपुरा मतदान केन्द्र पर रीपोल कराए जाने के निर्देश दिए हैं। यहां बता दें कि भाजपा प्रत्याशी ने करीब एक दर्जन मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग चुनाव आयोग से की थी।