अनजान नंबर से आए कॉल पर छात्र से की न्यूड चैट, किया ब्लैकमेल

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

छात्र के मोबाइल अनजान नंबर से आए वीडियो कॉलिंग पर एक युवती ने दो बार तो अच्छी तरह बात की और दोस्ती कर विश्वास जीता। पर तीसरी बार कॉल पर वह बोल्ड चैट करने लगी। छात्र को भी इसमें मजा आ रहा था। इस पर युवती ने वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने कपड़े निकालना शुरू कर दिए। साथ ही छात्र को भी कपड़े उतारने के लिए दबाव डाला। न्यूड चैटिंग के एक्साइटमेंट में छात्र भी न्यूड हो गया।
एक मिनट बाद कॉल कट हो गया, लेकिन दस मिनट बाद छात्र को एक मैसेज आया। मैसेज देखने के बाद छात्र के होश उड़ गए। उससे 10 हजार रुपए ब्लैकमेलिंग कर मांगे गए थे। घटना चेतकपुरी झांसी रोड इलाके की है। छात्र के रोने पर परिजन को पता लगा। परिजन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी है।
शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के चेतकपुरी निवासी विवेक कुमार (बदला हुआ नाम) बी.कॉम प्रथम वर्ष का छात्र है। एक दिन पहले वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था कि तभी उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। उसने कॉल रिसीव किया तो कॉल करने वाली युवती थी। बातचीत की तो युवती ने बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड को कॉल कर रही थी, शायद उसका नंबर गलती से लग गया। साथ ही बताया कि उसका मन नहीं लग रहा था। छात्र को उससे बात करना अच्छा लगा तो उसने कॉल कट नहीं की और काफी देर तक बात करता रहा। दस मिनट बात करने के बाद युवती ने कॉल कट कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद फिर से कॉल आया और युवती ने उसका वॉट्सएप नंबर लिया।

आया वीडियोकॉल, फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

कुछ ही देर बाद युवती ने वॉट्सएप से वीडियो कॉल किया। अब युवती उससे अश्लील बातें करने लगी और बात करते-करते अपने कपड़े कम करने लगी। युवती को न्यूड देखकर छात्र ने भी अपने कपड़े उतार लिए और जैसा युवती ने कहा उस तरह से रिएक्ट करने लगा। इसके कुछ ही देर बाद कॉल कट गया।

मैसेज ने उड़ाए होश, छात्र का छूटा पसीन

न्यूड वीडियो कॉल के 10 मिनट बाद युवती के मोबाइल नंबर से उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज में युवती ने धमकी दी थी कि उसने उसका वीडियो बनाया है और दस हजार रुपए नहीं दिए तो वह वीडियो वायरल कर देगी। वह कुछ समझ पाता उससे पहले ही उसके मोबाइल पर एक वीडियो आया, जिसमें छात्र बगैर कपड़ों के था। मामला समझ में आते ही वह रोने लगा और उसकी आवाज सुनकर अन्य परिजन वहां पर पहुंचे और तब पता चला कि छात्र को ब्लैकमेल किया जा रहा है। मामले की सूचना पुलिस को दी।

हर चौथे दिन एक युवक हो रहा शिकार

अनजान नंबर स वीडियो कॉल कर इस तरह के मामले हर तीसरे दिन आ रहे है। ग्वालियर में पिछले एक महीने में 10 इस तरह के केस में ब्लैकमेलिंग के आ चुके हैं। यह तो वह मामले हैं जिसमें टारगेट उनके जाल में फंस जाता है, जबकि इससे दोगुना मामले तो थानों या साइबर पुलिस तक नहीं पहुंच पाते हैं।

यह रखें सावधानी

  1. अनजान नंबर से आए कॉल को रिसीव न करें
  2. जरूरत हो तो कॉल रिसीव कर बातचीत करें, लेकिन वॉटसएप पर वीडियो चैट बिल्कुल भी न करें
  3. वीडियो कॉल आने पर उसे रिसीव नहीं करें
  4. यदि कॉल रिसीव करते हैं और उसके बाद आपके फोटो-वीडियो एडिट कर ब्लैकमेलर करें तो घबराएं नहीं
  5. ब्लैकमेलिंग की सूचना तत्काल परिजन व पुलिस को दें।