अब राजस्थान, तेलंगाना पहुंचे बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता

स्वतंत्र समय, भोपाल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का मतदान 17 नवंबर को हुआ, जिसके बाद अब मध्यप्रदेश के बीजेपी और कांग्रेस के नेता राजस्थान, तेलंगाना सहित कई इलाकों की ओर अपनी पार्टी का प्रचार करने निकल पड़े हैं। राजनीतिक दलों ने पार्टी के बड़े नेताओं की अलग-अलग स्थान पर ड्यूटी लगाई है। वे चुनाव प्रचार खत्म होने तक दूसरे प्रदेशों में अपनी पार्टी के प्रति मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश करेंगे। मध्य प्रदेश में मतदान समाप्त होने के बाद अब उन प्रदेशों पर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की नजर है, जहां पर अभी मतदान होना बाकी है। इस बार पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है, इसलिए बीजेपी और कांग्रेस के नेता चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

बीजेपी सरकार के मंत्री यादव पहुंचे तेलंगाना

कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने जयपुर में कमान संभाल रखी है। विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार भी जयपुर में जीतू पटवारी के साथ कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं। महेश परमार ने बताया कि चुनाव प्रचार खत्म होने तक एमपी के कई नेता राजस्थान में कमान संभालेंगे। शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे मोहन यादव तेलंगाना में बीजेपी का प्रचार प्रसार करने के लिए पहुंच गए हैं।