अभी भी मौका है सुधर जाओ, वरना खुद खड़े होकर करवाएंगे एफआईआर : अम्बरीश शर्मा

स्वतंत्र समय, लहार

मप्र शासन द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा लहार विधानसभा के ग्राम पंचायत असवार एवं जलालपुरा पहुंची। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू मौजूद रहे। इस योजना के अंतर्गत जिस ग्राम में यह यात्रा पहुंचेगी प्रशासनिक अमला भी वहां मौजूद रहेगा और जनसामान्य की शिकायतों का तुरत निराकरण भी उनके द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम लहार नवनीत शर्मा, तहसीलदार लहार उदय सिंह जाटव ने जन सामान्य के कामों का तुरत निराकरण किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रद्धा ऋषिकांत त्यागी, मण्डल अध्यक्ष अनूप त्यागी, युवा समाजसेवी प्रवीण त्यागी, सरपंच रामबाबू त्यागी भी मौजूद रहे। मंच संचालन लल्लू त्यागी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू ने कहा कि मप्र सरकार एवं प्रधानमंत्री ने क्षेत्र में तमाम योजनाएं चलाई पर वे योजना एक कोठी पर गिरवी रखकर खत्म कर दी जाती थीं, ठेकेदार से लेकर राशन तक के ठेकेदार गरीब का खाद्यन डकार जाते थे, पर अब ऐसा नहीं होगा। मैं खुले मंच से उन भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चेतावनी देता हूं कि वो सुधर जाएं, वरना उनका परिणाम अच्छा नहीं होगा। अगर वो नहीं सुधरे तो उनकी जगह सिर्फ जेल में होगी, जिसकी एफआईआर में खुद खड़े होकर करबाउंगा। इस मौके पर हितग्राहियों को लाभ दिया गया एवं उन्हें प्रसस्ति पत्र भेंट किए गए। सभी मंचासीन एवं वरिष्ठजनों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत असवार एवं जलालपुरा द्वारा युवा विधायक का भव्य स्वागत किया गया। जहां हजारों विधायक प्रेमी मौजूद रहे।