स्वतंत्र समय, सतना
कल गुरुवार रात को भोपाल भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक हुई, कोर कमेटी की बैठक में मौजूदा विधायकों की सर्वे रिपोर्ट को सामने रखकर चर्चा की गई। जिसमें शेष बचे 94 प्रत्याशियों के नामों, टिकट वितरण के बाद नाराजगी तथा बगावत जैसे मामलों के डैमेज कंट्रोल और चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कोर कमेटी की बैठक में अमरपाटन सीट की भी चर्चा हुई, जिसमें वर्तमान विधायक मंत्री रामखेलावन के सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बहुत खराब प्रदर्शन स्थिति होने के चलते टिकट कटना तय है। नया नाम अरुण द्विवेदी अमरपाटन सीट से टिकट मिलने के प्रमुख दावेदारों में है। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 15 अक्टूबर को होना है माना यही जा रहा है कि बैठक के बाद भाजपा की अगली फाइनल सूची आएगी। सूत्रों की मानें तो ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने विधानसभा चुनाव लडऩे से इंकार कर दिया है। इस बैठक में चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल हुए।