स्वतंत्र समय, सागर
शासकीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रत्येक गांव में पहुंचकर पात्र हितग्राहियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडक़र उन्हें लाभांवित कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डुंगासरा पहुंची जहां मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रदीप लारिया कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। इसी दौरान विधायक लारिया ने अवैध शराब बिक्री को लेकर तीखे तेवर दिखाते हुए मंच से पुलिस अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि कोई भी हो, एक बार मना कर दो और दूसरी बार डंडा चलाओ। एक-दो गांव से इसकी शुरुआत करो। इस बार मैंने संकल्प लिया है कि जिस गांव के लोग आगे आएंगे, मैं वहां 100 प्रतिशत शराब बंद कराऊंगा।
विधायक लारिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र
गौरतलब है कि विधायक प्रदीप लारिया ने इस बार अपने कार्यकाल की शुरूआते से ही अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 27 दिसंबर को उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने अवैध शराब बिक्री रोकने की मांग की थी। उन्होंने लिखा था कि सागर, राहतगढ़, नगर पालिका मकरोनिया, कर्रापुर, कैंट क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। लगातार आम जनता से शिकायतें मिल रही हैं। स्थिति यह है कि अवैध शराब गांव-गांव में पान के टपरों पर मिल रही है। पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। जिस कारण शराब पीने के बाद शराबी गालीगलौज कर उत्पात मचाते हैं। महिलाओं को खासकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी।