स्वतंत्र समय, शाजापुर
आलू-प्याज मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर हम्मालों ने नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी कर काम बंद कर दिया। कई घंटों तक चले हंगामा के बाद मंडी प्रशासन ने आड़तियों एवं हम्मालों को बैठक लेकर समझाईश दी और मामला शांत कराया। गुरुवार को शाजापुर कृषि उपज मंडी परिसर में प्याज की बंपर आवक रही, जिसके कारण मंडी में बेतरतीब ढंग से उतारे गए प्याज के कट्टे और यहां-वहां खड़े भारी वाहनों की वजह से व्यवस्था चरमरा गई। ऐसे में मंडी में काम करने वाले करीब 500 से अधिक हम्मालों ने हंगामा कर दिया। हम्मालों का आरोप था कि मंडी में प्याज की बंपर आवक होने और आड़तियों के द्वारा माल को यहां-वहां उतरवा देने से अन्य वाहनों के निकलने की जगह नही बचती है और वाहनों के गुत्थम-गुत्था होने से हम्माली करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हम्मालों ने बताया कि मंडी प्रशासन को इस बाबत कई बार अवगत कराया गया, लेकिन वह व्यवस्था सुधार पर ध्यान नही दे रहा है जिसकी वजह से गुरुवार को भी मंडी में प्याज की अधिक आवक होने से व्यवस्था बदहाल हो गई। इधर मंडी के अधिकारियों ने बताया कि आड़तियों के द्वारा मंडी में शेड के आगे की तरफ प्याज के कट्टे उतरवा लेने की बात से हम्माल नाराज थे, जिन्हे बैठक लगाकर समझाईश दी गई और काम शुरू कराया गया। गुरुवार को भी कृषि उपज आलू-प्याज मंडी में प्याज की बंपर आवक रही।
किसान सम्मेलन में मतदाता जागरुकता गतिविधियां आयोजित
आगर मालवा । जिले के मतदाता अपने मताधिकार का शत प्रतिशत उपयोग करें इस हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले भर में स्कूल, कॉलेज आंगनबाड़ी केंद्र आदि स्थानों पर मतदाता जागरूकता गतिविधि आयोजित की जा रही है ,इस श्रृंखला में गुरुवार को पुरानी कृषि उपज मंडी आगर में आयोजित किसान सम्मेलन अवसर पर हजारों की तादाद में उपस्थित कृषकों के बीच ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया, जहां पर जिला स्वीप नोडल ओ पी विजयवर्गीय के द्वारा उपस्थित ग्रामीणजन को मत के महत्व को समझाते हुए अपने मताधिकार के शत प्रतिशत उपयोग का आह्वान किया।