स्वतंत्र समय, श्रीधाम
विगत दिवस भारतीय जनता पार्टी नरसिंहपुर जिले में निकाली जा रहा है जन आशीर्वाद यात्रा प्रथम दिवस विभिन्न स्थानों से होते हुए ग्राम मुंगवानी पहुंची जहां पर विशाल आम सभा संपन्न हुई आमसभा को संबोधित करते हुए असम के ऊर्जावान मुख्यमंत्री माननीय डां. हिमन्त विश्वशर्मा ने कहा कि बंद कमरे में विपक्षी दलों ने इंडिया का डूबलिकेट नाम रखने से कोई ओरिजनल इण्डिया नहीं बन जाता, कोई अपना नाम महात्मा गांधी रख ले, तो क्या वो क्या महात्मा गांधी बन जाएगा, मैं 22 साल पहले कांग्रेस में रहा हुं तब मुझे मध्यप्रदेश में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तब मैंने देखा कि प्रदेश में सड़कों की हालत बद से बत्तर है, सड़कों पर चलने के लिए सड़के ढूंढनी पड़ती थी। घंटों बिजली गायब रहती थी सर्किट हाऊस में हमारे लिए घंटों जेनरेटर चलाना पड़ता था कांग्रेस ने हमेशा मध्यप्रदेश का पैसा लूटने का काम किया है,झूठ बोलने वाले हमेशा गारंटी देते है इसी प्रकार कांग्रेस चुनाव से पहले गारंटी देकर जनता को ठगती है कांग्रेस पार्टी भारतीय संस्कृति, सनातन, हिन्दुओं, विकास व भारत की शत्रु है कांग्रेस पार्टी व उसके सहयोगी दल के नेता लगातार सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। आपके कोसने से सनातन धर्म कभी समाप्त नहीं होने वाला जब भाजपा की सरकार बनी तब से प्रदेश में विकास का रास्ता खुला है, सड़कें पक्की हो गई है। 24 घंटे बिजली मिल रही है लाड़ली बहना योजना सेहमारी बहनों को सम्मान मिला है कांग्रेस शासन के समय मध्यप्रदेश बीमारू राज्य था अब डबल इंजन की सरकार में प्रदेश विकसित राज्य है आने वाले समय में मध्यप्रदेश को देश का नंबर वन विकसित राज्य बनाना है उन्होने चुटकी लेते हुए कहाकि शिवराज सरकार की जनहितैषी योजनाओं के कारण कई राज्यों के मुख्यमंत्री परेशान है वहां के लोग मुख्यमंत्री से पूछते हैंकि हमारे प्रदेश में यह योजनाए कब शुरू करोगे। केंद्रीय मंत्री मा.प्रहलादसिंह पटेल ने कहाकि हम सौभाग्य शाली हैं कि हमारे यात्रा के पड़ाव में नरसिंहपुर में असम के मुख्यमंत्री आए हैं हमे गर्व हैकि भाजपा जो संकल्प करती है, वो करके दिखाती है जो काम करती है वो एक-दो या पांच साल के लिए नहीं करती सालों साल के लिए करती है हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी नही होते तो क्या यह विकास संभव था यह आप को सोचना है।
बीजेपी को अपना पूरा समर्थन प्रदान करते हुए भाई महेंद्र नागेश को भारी मतों से विजयी बनाना है केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्तेजी ने कहाकि विकास की बात करते हैं तो हम देखते हैंकि चारों ओर बीजेपी के शाशनकाल में पक्की सड़कें हैं नल जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने कि व्यवस्था है, बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ योजना लाड़ली बेटी योजना से उनके भविष्य की कोई चिंता करने की अब आवश्यकता नहीं है, लाड़ली बहना योजना से हमारी बहनों को उनका सम्मान दिया है इस तरह की कई योजना भाजपा के राज में बनी है। क्या यह कांग्रेस के शासन काल में सम्भव था इसलिए आप विकास चाहते हैं तो भाजपा को ही वोट दें। आम सभा को यात्रा प्रभारी सांसद राव उदय प्रतापसिंह, राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, भाजपा जिलाध्यक्ष इंजी. अभिलाष मिश्रा, नरसिंहपुर विधायक जालमसिंह पटेल व गोटेगाँव विधान सभा प्रत्याशी महेंद्र नागेश ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अंत में विरांगना रानी दुर्गावती माध्यमिक स्वस्थ केन्द्र का अनावरण किया। इस अवसर पर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अभिनव शर्मा, पूर्व विधायक हाकमसिंह चढ़ार, विधानसभा चुनाव जिला संयोजक ठाकुर भूपेनसिंह, अवधेश पटेल, यात्रा राव वीरेंद्रसिंह, डा. हरगोविंद पटेल, राजीव सिंह जिला उपाध्यक्ष निधानसिंह पटेल विधान सभा संयोजक पं. संतोष दुबे सांसद प्रतिनिधि पंकज चौकसे पूर्व मंडी अध्यक्ष रविंद्र पटेल महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमति निशा सोनी युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रियांक जैन जनपद अध्यक्ष करेली सुश्री प्रतिज्ञा परिहार विधान सभा प्रभारी अमितेंद्र नारोलिया एकम सिंह पटेल पं.नंदराम पाठक देवेंद्र पटेल अभिषेक पटेल राजू राजपूत दीपक सोनी विक्की तिवारी गिल राय अरुण राय ज्ञान बरडिया सुशील नेमा राजेश राजपूत मोनू शर्मा सचिन पाठक किशनपटेल योगेश पटेल संदीप विश्वकर्मा मंडलअध्यक्ष रमाकांत चौबे विधानसभा मीडिया प्रभारी राहुल खेमरिया बृजेश पटेल अभिषेक पटेल नीलेश शर्मा देवेंद्र पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि प्रभारी स्थल प्रभारी पार्टी पदाधिकारी युवा मोर्चा,महिला मोर्चा पदाधिकारी व क्षेत्रीय गणमान्य जन व माता-बहनें बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।