आज सीएम करेंगे 185 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास

स्वतंत्र समय, खरगोन

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव साल के पहले दिन याने सोमवार को नवग्रह नगरी में बतौर सीएम पहली बार आ रहे है। सीएम के पहले प्रवास को लेकर आमजनता सहित भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल नजर आ रहा है। सीएम यादव यहां विधानसभा में भारी बहुमत देने पर जनता का आभार जताने के साथ ही नवग्रह मैदान मैदान पर आयोजित सभा में 185 करोड़ रुपए के विकास कार्यो का शिलान्यास और भूमिपूजन भी करेंगे। कलेक्टर कर्मवीर सिंह ने बताया कि सीएम हेलीकाप्टर से शहर पहुंचेगे। कसरावद रोड पर मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सभास्थल से करीब डेढ किमी दूर हेलीपेड बनाया गया है। सीएम यहां वाहनो के काफिले के साथ सभास्थल नवग्रह मेला मैदान पहुंचेंगे। इस दौरान करीब 40 स्थानो पर उनका स्वागत किया जाएगा। यह स्वागत मंच जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, व्यापारियों एवं आमजन द्वारा लगाए गए है। सीएम की सभा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। कलेक्टर ने बताया सीएम पहली बार शहर आ रहे है, उनके स्वागत के लिए लोगो में उत्साह नजर आ रहा है। सभा में करीब 30 हजार लोगो के आने का अनुमान है।  सीएम की सभा से पूर्व जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास केबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह भी रविवार को शहर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। हैलीपेड, सभा स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। इस दौरान बड़वाह विधायक सचिन बिरलाए भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इनका होगा शिलान्यास और लोकार्पण

  • प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के 14 लोकार्पण एवं 17 शिलान्यास कुल राशि 16699 लाख रुपए।
  • जल संसाधन विभाग के 02 लोकार्पण राशि 754.69 लाख रुपए
  • लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण शिलान्यास कुल राशि 588 लाख रुपए
  • नगर पालिका परिषद खरगोन शिलान्यास कुल राशि 195.19 लाख रुपए व अन्य कार्य शामिल है। इस प्रकार कुल 45 कार्य जिसकी लागत 185 करोड़ रुपए के शिलान्यास एवं भूमिपूजन होगा। शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।