स्वतंत्र समय, खंडवा
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सराफा स्थित श्री पाश्र्वनाथ पोरवाड़ दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार को नवीन ध्वजारोहण मंदिर जी के शिखरों पर धर्म ध्वजा फहराई गई। यह धर्म ध्वजा हर वर्ष दीपावली की अमावस्या के दूसरे दिन बदली जाती है। इस वर्ष पंडित निखलेश जैन के मार्गदर्शन में श्री पाश्र्वनाथ भगवान के शिखर जी पर नवीन ध्वजारोहण करने का सौभाग्य श्रीमान कांतिलाल जैन, कीर्ति जैन, उमेश जैन ,अमन जैन महल परिवार को प्राप्त हुआ। वहीं श्री आदिनाथ भगवान जी के शिखर पर नवीन ध्वजारोहण का सौभाग्य एकांत कांतिलाल जैन महल परिवार को प्राप्त हुआ। समाज के सुनील जैन एवं प्रेमांशु चौधरी ने बताया कि समाजजनों और ट्रस्टीगण की उपस्थिति में पिछले 26 वर्षों से भगवान पाश्र्वनाथ की सेवा एवं मंदिर के सभी धार्मिक कार्यक्रमों में कार्यरत निखिलेश पंडित का सम्मान नवीन वस्त्र भेंट कर किया गया। वहीं मंदिर जी के प्रमुख सेवादार मनोज भाई, रक्षक सतीश चौकड़े एवं धर्मशाला के सहयोगी सेवादार रामकृष्ण बरोले, दगडू दादा,भाई सचिन का सम्मान नवीन वस्त्र भेंट कर समाजजनों द्वारा किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र भट्टयांण, कोषाध्यक्ष संतोष जैन, सचिव रंजन कुमार जैनी, मंदिर जी व्यवस्थापक मिलन जैन, धर्मशाला व्यवस्थापक विपिन कुमार जैन, वरिष्ठ मार्गदर्शक ट्रस्टी नितिन जैन एवं ट्रस्टी पंकज जैन ,अजय जैन, राहुल जैन द्वारा एवं वरिष्ठ समाजजन डॉ इंद्र कुमार जैन,श्रीमान अरुण जैन, देवेंद्र सराफ,चौथमल जैन, विनय चौधरी ,रविंद्र जैन ,नेहरू जैन आदि समाजजनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।