स्वतंत्र समय, भोपाल
प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक बुजुर्ग आदिवासी की जूतों से पिटाई करने वाले भाजपा मंडल अध्यख का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने उसे पद से हटा दिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मंडल अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है।
उल्लेखनीय है कि अनूपपुर में एक एक्सीडेंट के बाद अपने साथी आदिवासी की मौत पर रो रहे बुजुर्ग आदिवासी को वहां के भाजपा मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित ने जूतों से पिटाई कर दी थी। जिसका वीडियो भी वायरल हो गया था। इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सुरजेवाला ने इस मुद्दे को आदिवासी अत्याचार से जोड़ते हुए अन्य मुद्दों के साथ उठाया था। जिसको लेकर भाजपा संगठन पर भी सवाल उठ रहे थे। सुरजेवाला के मुद्दा उठाने के बाद भाजपा ने आनन-फानन में मंडल अध्यक्ष दीक्षित पर कार्रवाई करते हुए पद से हटा दिया। सूत्रों के अनुसार अब आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है।