स्वतंत्र समय, गुना
गुरुवार को बमौरी विधानसभा क्षेत्र में एक और सौग़ात का प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भूमिपूजन करेंगे।दशकों से चली आ रही पन्हेटी बांध परियोजना की माँग अब पूरी हो चली है और उसका विधिवत श्रीगमेश पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया के हाथों समरोहपूर्वक किया जाएगा।बता दें कि बमोरी तहसील में ग्राम पन्हेटी के समीप सूकट नदी पर प्रस्तावति पन्हेटी मध्यम सिंचाई परियोजना की कुल लागत लगभग 91 करोड़ रुपये आएगी,बांध का जल ग्रहण क्षेत्र 68.04 वर्ग कि.मी. एवं जल ग्रहण क्षमता 11.66 मिलियन घन मीटर है। इस योजना में 1700 मी. लंबाई एवं अधिकतम 19.50 मी. ऊँचाई के बॉंध का निर्माण किया जाना है। इस सिंचाई योजना में प्रेशर पाइप लाइन सिस्टम द्वारा प्रत्येक खेत तक सिंचाई हेतु दबाव युक्त जल उपलब्ध कराया जावेगा जिससे कृषकगणों द्वारा आधुनिक स्प्रिंकलर सिस्टम (सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली द्वारा) द्वारा सीधे ही खेतों में सिंचाई की जावेगी।
योजना से बमोरी तहसील के 15 ग्रामों में प्रत्येक कृषक के खेतों में प्रेशर पाईप लाईन के द्वारा सिंचाई हेतु 2850 हेक्टर में जल प्रदाय किया जावेगा है। इस सिंचाई योजना से लाभान्वित होने वाले ग्राम- पन्हेटी, निवेरी, निबेरा, कासंल, भाऊपुरा, फतेहगढ़, भिडंरा, उमरधा, जागेश्वरी, भगवानपुरा, मामला, झिरी, बावडीखेडा एवं डिंडोली ग्रामों के कृषकगण होंगे। कृषकगणों द्वारा स्प्रिंकल सिस्टम द्वारा सीधे ही खेतों में सिंचाई करने के कारण योजना से कम पानी में अधिक क्षेत्र में सिंचाई की जावेगी। इसके अतिरिक्त ग्राम वासियों को पेयजल एवं निस्तार की सुविधा का लाभ प्राप्त हो सकेगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में काम करने वाली स्वाधिकार समिति द्वारा इस परियोजना पर मोहर लगा दी गई है जिसका गुरुवार को पंचायत मंत्री भूमि पूजन करेंगे। इस सौग़ात का श्रेय पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को दिया है।वहीं इस बहुप्रतीक्षित माँग के पूर्ण होने पर क्षेत्र वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए पंचायतमंत्री श्री सिसोदिया के प्रति आभार व्यक्त किया है एवं कार्यक्रम में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में उपस्थित होकर सफल बनाने का अनुरोध किया है।