स्वतंत्र समय, चिचोली
अजजा वर्ग के लिए आरक्षित भौगोलिक और आबादी की दृष्टि से बैतूल जिले की सबसे बड़ी विधानसभा घोड़ाडोंगरी से भाजपा प्रत्याशी बनाई गई राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्या श्रीमती गंगा सज्जनसिंग उइके इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार प्रवास कर क्षेत्र के मतदाताओं से बूथों पर जाकर संपर्क कर रहीं हैं और अपने लिए सहयोग और आर्शीवाद भी मांग रहीं है,इसी के चलते श्रीमती गंगा सज्जनसिंग उइके ने शनिवार-रविवार को अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल चिचोली के तकरीबन डेढ़ दर्जन गांवों में पहुँचकर अपनी पार्टी के समर्थन में मतदाताओं से सहयोग रूपी आर्शीवाद मांगा।
घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 132 से भाजपा प्रत्याशी बनाई गई श्रीमती गंगा सज्जनसिंग उइके ने शनिवार को ग्राम हर्रई, खोकराखेड़ा, गवासेन, झिरियाडोह, जामनगरी, दरियावगंज, बरखेड़ा,बालाडोंगरी एवं टाण्डा में तथा अगले दिन रविवार को ग्राम कुरसना, अजई,आलमगढ़, चिरापाटला, झिरनाढाना, बन्नूढाना,कामठामाल,पीपलबर्रा, चुरनी, पाटाखेड़ा, धनियाजाम, डोलजाम में पहुँचकर ग्रामवासियों के साथ चौपाल बैठके कर हर बूथ पर भाजपा के कमल के फूल को भारी वोटों से जिताने की अपील की।श्रीमती गंगा सज्जनसिंग उइके ने ग्रामीणों से कहा कि गाँवों को पक्की सडक़ों से जोडऩे,क्षेत्र में बिजली पहुंचाने,हर घर में नल से शुध्द जल देने,किसानों को पीएम एवं सीएम किसान सम्मान निधि देने के साथ हीं किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर खाद-बीज एवं नगद राशि उपलब्ध कराने के अलावा महिलाओं को आर्थिक रूप से संबल बनाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना के माध्यम से प्रत्येक बहनों को प्रति माह साढ़े बारह सौ रूपये एवं लाडली बहना आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्का घर बनाने के लिए राशि देने का काम किया हैं।
इनका रहा सहयोग
भाजपा ग्रामीण मंडल चिचोली में दो दिवसीय प्रवास के दौरान घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती गंगा सज्जनसिंग उइके के साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा चुनाव के जिला संयोजक अनिलसिंह कुशवाह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष शंकरराव चड़ोकार,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र यादव,महामंत्री शिवराज उइके एवं अश्विन राठौर,पूर्व जनपद अध्यक्ष चिरोंजीलाल कवड़े,पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव,पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रमोद उर्फ लड्डू आर्य,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष हरि यादव,अजजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विशालाक्षी उइके,चिरापाटला सरपंच रामपाल भलावी,मंडल उपाध्यक्ष संतोष यादव के साथ भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रहीं थी।