आप लोगों की जिम्मेदारी अब मेरी : अम्बरीश शर्मा

स्वतंत्र समय, भिण्ड

लहार विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा रविवार को दबोह भाजपा कार्यालय पहुंचे और उन्होंने सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। इसके साथ ही उन्होंने नगर की 14 पोलिंग बूथ तथा दबोह मण्डल की 46 पोलिंग बूथ के प्रत्येक एजेंट से बारीकी से फीडबैक लिया। वही कार्यकर्ताओ ने उन्हें अग्रिम जीत का लड्डू खिला कर बधाई दी।
भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्डू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगो ने 17 नवंबर तक मेहनत की और हमारा साथ दिया, अब आपकी सुरक्षा की जिम्मेसारी मेरी है। उन्होंने कहा कि चुनाव का परिणाम जो भी हो, मैं आप लोगो की सेवा हरदम करता रहूंगा। अब क्षेत्र में न तो कोई गुण्डागीरी चलेगी, किसी भी अत्याचारी को नहीं बक्सा जाएगा और न ही किसी को सताया जाएगा, आप निश्चिंत रहें। मैंं बिना भेदभाव, बिना जातिवाद, बिना स्वार्थ से हम आपकी सेवा करूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे किस ने बोट दिया किसने नहीं दिया, इससे हमें कोई लेना देना नहीं है, हमें सभी ने बोट दिया है। आप लोग चिंता मत करो, तीन दिसंबर को अच्छे परिणाम आएंगे। मैं चुनाव के दौरान समय कम होने से कई गांव नहीं पहुच पाया हूं और संपर्क के समय हमने गांव में कम समय दिया है, पर मैं तीन दिसंबर से एक बार फिर प्रत्येक गांव में जाकर संपर्क करूंगा, आप लोग अभी से तैयारी करें। अंत में उन्होंने एकबार फिर सभी मतदाताओं, नेताओं, कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व्यक्त किया। इस बैठक में दबोह नगर मण्डल के 14 पोलिंग बूथ एजेंट के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के पोलिंग बूथ एजेंट तथा दबोह मण्डल के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।