आबकारी टीम ने पकड़ी 25 पेटी अवैध शराब, पूछताछ में खुलेंगे और भी राज

स्वतंत्र समय, नर्मदापुरम

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ कार्यवाही की जा रही है। बीती रात को आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक टबेरा गाड़ी में अवैध शराब परिवहन करने की सूचना मिली थी। टीम ने गुरुवार रात लगभग 11 बजे बाबई बॉयपास मार्ग से एक टबेरा से 25 पेटी अवैध शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ टीम गठित की है। टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान में के तहत बाबई रोड बायपास पर टवेरा वाहन क्रमांक एमपी 04-टीए 1025 को आबकारी दल द्वारा गाड़ी रोकने पर वाहन चालक वाहन छोडकऱ अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। आबकारी टीम ने तुरंत टबेरा गाड़ी को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर से 15 पेटी देशी शराब मसाला एवं 10 पेटी देशी शराब प्लेन कुल 25 पेटी देशी शराब ओएसिस डिस्टिलरी द्वारा निर्मित शराब जप्तकर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 धारा 34(2) के तहत गैरजमानती अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। आबकारी की टीम जब्त गाड़ी के नंबर से अब शराब माफिया तक पहुंचेगी। शराब माफिया को जल्द ही पकडकऱ उससे शराब का परिवहन कहा किया जा रहा था, इसके बारे में भी पूछताछ करेगी। आबकारी की टीम ने जिस गाड़ी से शराब का परिवहन किया जा रहा था। उस वाहन को जब्त कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक उक्त टबेरा हुजूर भोपाल निवासी मोहम्मद शाबिर पिता मुन्ने खान के नाम पर दर्ज है। जब्त शराब और वाहन की अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी विनोद सल्लाम, आबकारी उपनिरीक्षक वासुदेवाचार्य त्रिपाठी,आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा, नर्मदा प्रसाद मेहरा, धर्मेन्द्र बारंगे गणपति बुबडे, दुर्गेश पठारिया का सराहनीय योगदान रहा।

इनका कहना है…

बाबई बॉयपास मार्ग से मुखबिर की सूचना पर एक टबेरा गाड़ी से 25 पेटी शराब का परिवहन करते हुए टीम ने पकड़ा है। शराब और गाड़ी की कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
अरविंद सागर, जिला आबकारी अधिकारी