स्वतंत्र समय, नर्मदापुरम
अवैध शराब बनाने व बैचने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ आबकारी द्वारा धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सोमवार को नर्मदापुरम व पिपरिया में शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की गयी। इस कार्यवाही में 15 पेटी देशी शराब 2 पेटी अंग्रेजी और 186 बल्क लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब सहित 3375 किलोग्राम महुआ लहान जब्त की गई।
आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के दो प्रकरण बनाएं एवं धारा 34 (1) के तहत 14 प्रकरण बनाएं गये। आरोपियों से जब्त शराब की कीमत 4 लाख 36 हजार रुपए बताई जा रही है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दिन शुष्क दिवस पर और विधानसभा चुवान को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में वृत नर्मदापुरम में आबकारी एवं पुलिस के संयुक्त दल द्वारा बालागंज एवं मालाखेड़ी के संदिग्ध स्थलों पर छापामार कार्रवाई कर कुल15 पेटी देसी शराब, दो पेटी व्हिस्की, 120 लीटर हाथभट्टी शराब, 2700 किलो महुआ लाहान जप्त कर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क)के तहत दस आरोपियों के खिलाफ प्रकरण बनाए। इसके अलावा बालागंज में रेलवे की जमीन पर झाडिय़ों से 99 लीटर देशी विदेशी (9 पेटी देशी एवं 2 पेटी अंग्रेजी शराब)शराब जप्त कर अज्ञात आरोपी पर 34.2 (क) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया। मालाखेड़ी मे रहवासी मकान की तलाशी लेने पर 300 पाव मसाला मदिरा जप्त की। मालाखेड़ी निवासी महिला आरोपी प्रभा लोधी पति चंदन सिंह पर 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी महिला को 14 दिवस के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल दाखिल करवाया गया। इसी प्रकार पिपरिया क्षेत्र से 68 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब एवं 675 किलोग्राम महुआ लहान जब्त की। आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत चारों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किये। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी विनोद सल्लाम, आबकारी उपनिरीक्षक सुयष फौजदार, नीलेश पावर वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, कृष्ण कुमार पड़रिया, आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा, रघुवीर प्रसाद निमोदा, आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी दुर्गेश कटारिया, राजेश गौर, विकास लोखंडे, धर्मेंद्र वारंगे, राजा सैनी कैलाश अखंडे सियाराम पटेल, संतोष ठाकुर, महिला आरक्षक भावना यादव, तारा पवार, प्रगति पंडोले एवं नगर सैनिक मोहन यादव के साथ पुलिस लाइन के मुख्य आरक्षक आरक्षक एवं महिला आरक्षकों का विशेष योगदान रहा।